भगवान सहस्रबाहु मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

रामधाम (मंनसर):- कलार समाज सर्ववर्गीय रामटेक, पारसिवनी मौका जि नागपुर एवम रामधाम तिर्थक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को रामधाम तिर्थक्षेत्र के प्रांगण में बनाए गए मंदिर में भगवान सहस्रबाहु मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ. सुबह पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ चंद्रपाल एवं संध्या चौकसे ने पूजा अर्चना कर श्रेत्र के लोगों के सुखी समृद्धी जीवन के लिए प्रार्थना की.

तत्पश्चात मां पार्वती सभागृह में  चंद्रपाल चौकसे की अध्यक्षता में एवं मोहनसिंह अहलूवालिया पूर्व कमिश्नर हरियाणा तथा दयाराम राय झांसी के प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ. इस अवसर पर अतिथि के रूप में भूषण दडवे अध्यक्ष सर्ववर्गीय कलार समाज नागपुर, रमेश जायसवाल संस्थापक संपादक साप्ताहिक सहस्रबाहु संदेश, महेन्द्र डोहरे अध्यक्ष मरठा कलार समाज, सोहनलाल उचीबगले अध्यक्ष डहरवाल कलार समाज, डां प्रमोद मेहेश्रे अध्यक्ष कोसरे कलार समाज विचार मंच, गजानन पटले अध्यक्ष कोसरे कलार समाज ट्रस्ट, महीपाल चौकसे संरक्षक चौकसे कलार समाज, मयुरेश दडवे अध्यक्ष जानता राजा लोकसेवा प्रतिष्ठान सहीत कलार समाज के कई वर्गो के पदाधिकारी उपस्थित थे. सैकड़ो की संख्या में उपस्थित समाजजन के समक्ष समाज सम्मेलन एवं सत्कार समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर मोहनसिंह अहलूवालिया राजनीतिक दल से चंद्रपाल चौकसे को विधानसभा चुनाव में प्रत्यक्षी बनानें की मांग की साथ ही अन्य वक्ताओ ने चौकसे जी के लिए काम करने आश्वासन दिया तथा उपस्थित समाजजनों अपने अपनें गांव में चंद्रपाल चौकसे के लिए काम करनें का भरोसा दिया. इस अवसर पर अखिल भारतीय सर्ववर्गीय कलार समाज के अध्यक्ष भूषण दडवे नें भगवान सहस्रार्जुन के नाम पर शीघ्र आथिर्क महामंडल स्थापित करे कि मांग की गई. कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं कार्यक्रम के सूत्रधार नरेंद्र धुवारे बालाघाट तथा आभार प्रदर्शन रामधाम ट्रस्ट की ओर से किया गया. संध्या चौकसे की ओर से नवरात्रि के उपलक्ष्य में उपस्थित महिलाओं को सौभाग्य का प्रतीक साडी का वितरण किया गया कार्यक्रम में नागपुर, यवतमाल, बालाघाट, सिवनी छिन्दवाडा आदी क्षेत्रों समाज जन बडी संख्या में उपस्थित रहें.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

स्टार बस हड़ताल : प्रवीण दटके चाहे तो मिनटों में समाप्त हो सकता है आंदोलन

Mon Oct 7 , 2024
– क्योंकि उन्हें मनमाफिक भाव नहीं मिल रहा इसलिए आंदोलनकारी आम नागरिक/यात्री सह सरकारी बसों का नुकसान पर उतारू होते जा रहे नागपुर :- विधानसभा चुनाव पूर्व और नवरात्र के ऐन मौके पर आम यात्रियों की रक्तवाहिनी (स्टार बसों) की हड़ताल करवाकर भाजपा विधायक प्रवीण दटके न सिर्फ आम नागरिकों बल्कि रोजाना आवाजाही करने वाले विद्यार्थियों सह मां दुर्गा भक्तों […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com