धर्मपुरी :- मौदा तालुका के सिरसोली में परमात्मा एक सेवक मंडल सिरसोली द्वारा सोमवार 3 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे मारोति वंजारी के निवास पर सामूहिक हवन कार्यक्रम शुरू किया गया जिसके बाद सुबह 8 से 11 बजे तक 11:30 बजे से 12:30 बजे तक एक भव्य अभियान रैली निकाली गई एएम बाबा की छवि का अनावरण, मां की ओर से छवि का स्वागत, इसके बाद अतिथियों का स्वागत। दोपहर 12:30 बजे भागवत कार्य की चर्चा बैठक प्रारंभ की गई। वहीं बाद में शाम 5 बजे भव्य महाप्रसाद कार्यक्रम किया गया. शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर ईश्वर के एक मार्ग, मानव धर्म व शिक्षा, सेवकों के अनुभव, बाबा का मार्गदर्शन, अंधविश्वास निवारण, व्यसन मुक्ति आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मो. योगेशजी तुरस्कर मार्गदर्शक भंडारा उपाध्यक्ष कार्यक्रम का उद्घाटन रघुपति फांदी परसोडी ने किया. धर्मराज बावनकुले गाइड चाचेर, मुख्य अतिथि गजानन येरेने एलआईसी एजेंट बेरदेपार, राजू मदनकर पत्रकार धर्मपुरी, कर्यक्रम में रामदास लिल्हारे खुत्सावरी, घनश्याम कडू रेवराल, उपासराव देशमुख सिरसोली आदि गणमान्य व्यक्ति, गुरु, मार्गदर्शक मंच पर उपस्थित थे तथा सेवक, सेविकाएं, कुमार, कुमारिकाएं एवं अतिथिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत परमेश्वर देशमुख ने की, संचालन गुलशन मेहर ने किया, धन्यवाद शंकर सपाटे ने और शाम का समापन राकेश देशमुख और प्रार्थनाओं के साथ हुआ।