उत्साह में सिरसोली में परमात्मा सेवक सम्मेलन

धर्मपुरी :- मौदा तालुका के सिरसोली में परमात्मा एक सेवक मंडल सिरसोली द्वारा सोमवार 3 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे मारोति वंजारी के निवास पर सामूहिक हवन कार्यक्रम शुरू किया गया जिसके बाद सुबह 8 से 11 बजे तक 11:30 बजे से 12:30 बजे तक एक भव्य अभियान रैली निकाली गई एएम बाबा की छवि का अनावरण, मां की ओर से छवि का स्वागत, इसके बाद अतिथियों का स्वागत। दोपहर 12:30 बजे भागवत कार्य की चर्चा बैठक प्रारंभ की गई। वहीं बाद में शाम 5 बजे भव्य महाप्रसाद कार्यक्रम किया गया. शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर ईश्वर के एक मार्ग, मानव धर्म व शिक्षा, सेवकों के अनुभव, बाबा का मार्गदर्शन, अंधविश्वास निवारण, व्यसन मुक्ति आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मो. योगेशजी तुरस्कर मार्गदर्शक भंडारा उपाध्यक्ष कार्यक्रम का उद्घाटन रघुपति फांदी परसोडी ने किया. धर्मराज बावनकुले गाइड चाचेर, मुख्य अतिथि गजानन येरेने एलआईसी एजेंट बेरदेपार, राजू मदनकर पत्रकार धर्मपुरी, कर्यक्रम में रामदास लिल्हारे खुत्सावरी, घनश्याम कडू रेवराल, उपासराव देशमुख सिरसोली आदि गणमान्य व्यक्ति, गुरु, मार्गदर्शक मंच पर उपस्थित थे तथा सेवक, सेविकाएं, कुमार, कुमारिकाएं एवं अतिथिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत परमेश्वर देशमुख ने की, संचालन गुलशन मेहर ने किया, धन्यवाद शंकर सपाटे ने और शाम का समापन राकेश देशमुख और प्रार्थनाओं के साथ हुआ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

समृद्धी मिनी सरस प्रदर्शनास यवतमाळकरांचा प्रतिसाद

Tue Feb 4 , 2025
Ø ग्रामीण महिलांच्या आर्थिक सबलीकरणाला चालना Ø प्रदर्शनास मोठ्या संख्येने भेट देण्याचे आवाहन यवतमाळ :- जिल्हा ग्रामीण विकास यंत्रणेच्या उमेद अभियानांतर्गत जिल्हास्तरीय समृद्धी मिनी सरस प्रदर्शनात तब्बल ७५ स्टॉल्स उभारण्यात आले असून, त्यात ६० स्टॉल्स विविध हस्तकला आणि उत्पादनांसाठी, तर १५ स्टॉल्स पारंपरिक खाद्यपदार्थांसाठी राखीव ठेवण्यात आले आहेत. या प्रदर्शनास यवतमाळकरांचा उत्तम प्रतिसाद लाभत आहे. समृद्धी मिनी सरस प्रदर्शनात ग्रामीण […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!