– 200 कन्याओं का हुआ पूजन
नागपुर :- पूरे देशभर महिलाओं के शिक्षा, खेल, रोजगार, सुरक्षा के लिए कार्य करनेवाली बेटियां शक्ति फाउंडेशन इस स्वयंसेवी संस्था ने नवरात्रि पर पवित्र अष्टमी के दिन कन्या भोजन और पूजन का आयोजन किया.
बेटियां शक्ति फाउंडेशन नवरात्रि पर अष्टमी के दिन प्रतिवर्ष शहर की बालिकाओं को एकत्रित कर कन्या पूजन और भोजन का आयोजन किया जाता हैं. इस वर्ष अष्टमी को बेटियां शक्ति फाउंडेशन के खरबी स्थित पुलिस प्रशिक्षणार्थी लड़कियों के छात्रावास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में 200 से अधिक कन्याओं का पूजन कर भोजन, भेट वस्तु प्रदान की गई. ज्ञान ज्योति निवासी अंध विद्यालय हिंगना के दृष्टिहीन छात्रों ने भक्ति गीतों कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में फाउंडेशन के राष्ट्रीय मार्गदर्शक अरविंद पाठक, प्रकाश पातुरकर, प्रमोद हिवसे, सुभेदार मेजर विजय मलेवार, पूर्व सैनिक दिनकर कद्दू, प्राचार्य डॉ. शारदा नायडू, पूर्व सैनिक विनोद शिरपुरकर, पूर्व सैनिक प्रभाकर आकोटकर, शुभांगी नांदेकर, संजय सावनसुखा, रामदास पाहुने ने मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम की सफलता के लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीधर आड़े, पूर्व सैनिक अमोल राउत, राजेश अलोने, अर्पित अग्रवाल, हर्षल गिरी, निखिल रंगारी, अक्षय नाइक, परमजीत बत्रा, रेखा खरे, गौरी सोनी, मेघराज शाहू, मुन्ना कनोजिया, अमरसिंह बावनकर, शैलेश राहुलकर, अशोक गिरडे, महादेव पराते, दीपक चापेकर, नागपुर सुधार प्रन्यास के कर्मचारी, पूर्व कर्मचारियों ने सहयोग किया.