संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी – केंद्रीय विद्यालय में आज़ादी का अमृत महोत्सव सेठ केसरीमल पोरवाल कॉलेज के प्रोफेसर इंद्रजीत बासु के हस्ते व प्रिंसीपल पी.एस. कोम्बाडे, वाइस प्रिंसीपल राहुल नितनवरे, मुख्याधिपिका नंदा इंगोले आदि के उपस्थिति में ध्वजारोहण कर जश्न व जज़्बे के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रोफेसर इंद्रजीत बासु ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अध्यापक मंगेश गवई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 12 वी की छात्राएं गुंजन यादव व अनीषा लोखंडे ने मंच संचालन किया।