नागपुर :- महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति, गवलीपुर, सीताबर्डी की ओर से 8 मार्च को बाबा महाकाल की शाही बारात शाम 4 बजे हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी। शिव जी की बारात मुंडा देवल से वैरायटी चौक, लोहापुल माता मंदिर से होते हुए वापस टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर पहुँचेगी। बारात में शिव पार्वती की सजीव झांकी प्रस्तुत की जाएगी। शिवरात्रि के दिन भक्तों में साबूदाना की खिचड़ी का वितरण होगा। सभी से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति ने की है।
टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर से निकलेगी बाबा महाकाल की शाही बारात
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com