महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
* नायलॉन मांजा का इस्तेमाल ना करे
नागपुर :- महा मेट्रो द्वारा ऑरेंज लाईन मार्ग पर खापरी से आटोमोटिव्ह चौक मेट्रो स्टेशन तथा ऍक्वा लाइन मार्ग पर प्रजापती नगर से लोकमान्य मेट्रो स्टेशन के बीच सुबह ६ रात १० बजे तक मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरु है. महा मेट्रो की नागपुर मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत ऑरेंज लाईन मार्ग मेट्रो स्टेशन और आगे मिहान मेट्रो डेपो साथ ही एक्वा लाईन मार्ग मेट्रो स्टेशन और हिंगना डिपो तक मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू होता है. मेट्रो रेल का संचालन २५००० वोल्ट बिजली के तार द्वारा किया जाता है, जिसमें लगातार २४ घंटे करंट चालू रहता है. यदि पतंग का मांझा इन बिजली के तारों में उलझ जाये तो यह खतरनाक साबित हो सकता है और दुर्घटना भी हो सकती है.
मेट्रो मार्ग के निकट पतंग उडाने के अलावा नागपूर मेट्रो द्वारा पतंगबाजी के लिये नायलॉन मांजा के उपयोग से संभावित खतरे के बारे में आगाह किया जाता है. नायलॉन मांजा का इस्तेमाल कितना घातक हो सकता है यह अनुभव हमने किया है. इसीलिए महा मेट्रो नागपूर अनुरोध करता है कि केवळ मेट्रो रेल मार्ग के निकट पतंगबाजी न करें, बल्कि साथ हि में नायलॉन मांजा का उपयोग भी ना करे. इन्ही सभी मुद्दों पर सर्व सामान्य जनता में जन जागृती करने के लिये महा मेट्रो नागपूर ने शहर पोलीस तथा स्थानिक महाविद्यालय के साथ उसासे संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके लिये खास तौर पर पथ नाट्य का आयोजन मेट्रो भवन तथा सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर किया गया.
संक्रांति का त्योहार आने हि वाला है और इस समय पतंगबाजी जोरो से होती है. ऐसे में मेट्रो रेल मार्ग के निकट पतंगबाजी के कारण मांजा ओव्हर हेड इक्विपेन्ट में उलझने से ट्रेन के संचालन में बाधा उत्पन्न हो सकती है. जिसके कारण मेट्रो रेल सेवा भी प्रभावित हो सकती है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों से अनुरोध किया जाता है वे न केवळ मेट्रो रेल मार्ग के निकट पतंगबाजी करने से बचे, बल्कि उसके साथ नायलॉन मांजा का उपयोग भी ना करे.