संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
– रनाळा के न्यू कॉलोनिवासियों को मिलेगी सीमेंट सड़क
कामठी :- कामठी तहसील अंतर्गत आने वाली रनाळा ग्राम पंचयात के तहत न्यू कॉलोनी में गुरुवार को सीमेंट सड़क व मुख्य नाली का सीमेंट कांक्रिटीकरण कार्य का भूमिपूजन रनाळा ग्राम पंचायत के सरपंच पंकज साबळे के हाथों भूमिपूजन किया गया. इससे स्थानीय निवासियों को सड़क और नाली की समस्या का निजात मिलेगी.
कामठी- मौदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेकर बावनकुले व विधायक टेकचंद सावरकर ने सड़क व नाली के लिए 25 लाख रुपये की निधि मंजूर करने से उक्त विकास कार्य परिसर में करना संभव हो सका, ऐसी जानकारी सरपंच साबले द्वारा दी गई. उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य मंगला ठाकरे, बाल्या सपाटे, अमिर खान, वहीदभाई खान, मुश्ताक खान, मुजन, परवेज, आफताब, उमेश भोवते, अशोक खोब्रागड़े, साबिर, शेख भाई मुकीम, इमरान खान, शकील, कमाल, समसुल हक, नियाज खान, राजू खान, महाजन , आमिर खान, शुभम ठाकरे, शबनम बानो, शबाना जमाल, मंगला ठाकरे समेत ग्राम निवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे. सीमेंट सड़क और नाली का सीमेंटीकरण कार्य शुरू होने से कॉलोनीवासियों ने विधायक बावनकुल व सावरकर समेत सरपंच पंकज साबले का आभार और धन्यवाद माना.