नागपुर :- फिलीपींस में 8 नवंबर से 12 नवंबर तक हुई 22 वी एशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैंपियन की पदक विजेता और सहभागी महिला खिलाडियों सत्कार समारोह का आयोजन क्लिक टू क्लाउड वूमेंस स्पोर्टिंग क्लब तथा आई. डी. सी. पी. ई. कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था।
सत्कार समारोह में लांग जंप दो बार कांस्य पदक प्राप्त करनेवाली डॉ. शारदा नायडू, थ्री जंप में कांस्य पदक विजेता अलका पांडे और एशियाई स्पर्धा में सहभागी सभी महिला खिलाड़ी नागपुर मास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष हेलन जोसेफ, डॉ. पूर्णिमा कापटा, शोभा राठौड का सत्कार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेटियां शक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सूबेदार मेजर विजय मलेवार ने की। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षक गणेश पुरोहित, पूर्व सैनिक प्रभाकर आकोटकर, प्रा. चंद्रशेखर महाडिक, प्रा. अनिल भोरे, पूर्व सैनिक राजेश अलोने, वरिष्ठ प्रशिक्षक जितेंद्र घोरदडेकर, प्रशिक्षक रवि बालपांडे, वामनराव झोड, पूर्व सैनिक अतुल वासनिक, खेलो इंडिया प्रशिक्षक सायली वाघमारे, प्रशिक्षक आकाश खोब्रागडे, प्रा. समिता पशिने, वैभव मांडवगडे प्रमुखता से उपस्थित थे।
समारोह की प्रस्तावना डॉ. शीतल सिंह ने रखी। समारोह का संचालन श्रीधर आडे ने किया। आभार प्रदर्शन नायब सूबेदार अमोल राउत ने किया।