– हितेंद्रऋषिजी म.सा होंगे साथ
नागपुर :- महेंद्रऋषि जी म.सा व हितेंद्र ऋषिजी म.सा का नगर आगमन आज 25 दिसंबर को सुबह 8:00 ओल्ड भंडारा रोड के कटारिया सेलिब्रेशन में होने जा रहा है. यहां आने के पश्चात पूरे संघ के साथ गुरु भगवंत वर्धमान नगर स्थानक में प्रवेश करेंगे. इस अवसर पर सभी पुरुष भक्तों से कुर्ता पायजामा व महिलाओं से लाल चुनरी साड़ी धारण कर आने की अपील की गई है. श्री जैन भगवती दीक्षा महोत्सव समिति के दिलीप रांका ने बताया कि महाराजश्री का आगमन आगामी 27 जनवरी व 3 फरवरी को होने वाले दीक्षा महोत्सव के निमित्त होने जा रहा है. महाराज के नगर आगमन पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व श्री जैन भगवती दीक्षा महोत्सव समिति की ओर से सभी भक्तों से उपस्थिति की अपील की गई है.
सफलता के लिए उपसभापति अरविंद कोटेचा, अध्यक्ष दिनेश बेताला, महामंत्री नरेश भरूट, उपाध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल, हँसकुमार गोलेछा, दिलीप पारेख, कोष्याध्यक्ष प्रदीप रांका, श्री जैन भगवती दीक्षा आयोजन समिति के विभिन्न कार्यसमितियों के संयोजक राजेंद्र लोढ़ा, कांतिलाल श्रीश्रीमाल,सुभाष कोटेचा, इंदरचंद बैदमूथा, महेश बेताला, दिलीप भंडारी, विजय बाँठिया, मोंटू (शीतल) श्रीश्रीमाल, प्रसन्न दुग्गड़, प्रकाश दुग्गड़, भरत बाटविया, शांतिलाल श्रीश्रीमाल, रामविलास अग्रवाल,अशोक बैदमूथा, विनोद चोराडिया, प्रेमचंद भरूट, जितेश गोडा,संतोष कोटेचा, विपुल कोठारी,ईशेन्द्र पुगलिया, दीपक रांका, संतोष गेलडा,आनंद कोटेचा, गौतम बदानी,नवकार ग्रुप सदस्य दिलीप बेताला, मितेश कटारिया, सचिन सोनी, डॉ कपिल चोरडिया, पंकज दुग्गड़, प्रफुल भरूट, सागर भंडारी, तुषार पारेख, पश्चिम जैन समाज से सावन भटेवरा, आनंद ओस्तवाल, दर्पण बरडिया, प्रदीप बदानी, अखिल दर्डा, रूपम बरडिया, डॉ. प्रीतेश तालेरा, अमित सुराना प्रयासरत हैं।