अनिल देशमुख का काटोल में जंगी स्वागत

काटोल :-सुनी सुनाई बातों के आधार पर मुंबई के पुर्व सी पी परमवीर द्वारा 100 करोड़ रुपये की मांग की शिकायत पर ईडी-सीबीआई, आय टी, द्वारा 100 करोड़ रुपये की चल रही जांच के बाद ईडी-सी बी आय द्वारा पुख्ता सबूत ना देने से उच्च न्यायालय, द्वारा जमानत दिए जाने के बाद काटोल के विधायक तथा पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख 17 फरवरी को पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे। अपने निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा के काटोल क्षेत्र में पहुंचते ही चुनाव क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा काटोल सीमा क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत किया गया, वहां से काटोल के मुख्य चौराहों पर जोरदार स्वागत, आतिशबाजी व ढोल नगाड़े के धूनपर अपने नेता अनिल देशमुख को एक सजावटी वाहन में दोपहिया वाहनों की भव्य रैली जगह जगह स्वागत का स्विकार करते हुऐ भारत रत्न बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी को अभिवादन करने के बाद भारी जल्लोष करते हुये सभा स्थल जि प स्टेडियम पर पहुंचे. एक कि मी की दुरी पार करने के लिये डेढ घंटे समय लगा.पु्र्व गृहमंत्री तथा विधायक अनिल देशमुख जैसे ही सभा स्थल स्टेडियम पहुंचते ही, वहां मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने अनिल बाबू आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के जोरदार घोषणाबाजी की

इस अवसर पर पर महाविकास अघाड़ी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिती थी. विधायक अमोल मिटकरी द्वारा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के 80 प्रतिशत समाज सेवा और 20 प्रतिशत राजनीति से प्राप्त लोकप्रियता का प्रत्यक्ष उदाहरण आज की यह भव्य जनसभा को बताया. लगभग दो वर्ष बाद काटोल के विधायक अपने क्षेत्र में पहुंचे पर उनसे मिलने मतदाताओं, युवा, महिला-पुरुषों, वरिष्ठ नागरिकों, कार्यकर्ताओं, किसानों सहित उपस्थित जनसागर ने विधायक अनिल देशमुख की लोकप्रियता आज की जन सभा में देखने को मिली है.

सभा मंच पर कार्यकर्ता ओं द्वारा दो सौ किलो के गुलाब पुष्प के हार से स्वागत किया, विधायक अनिल देशमुख द्वारा कोविड 19के महामारी मे मृतकों को समस्त जनसमुदाय के द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की.इस अवसर – ई डी, सी बी आय,आईटी द्वारा अनिल देशमुख सहित उनके छोटे से लेकर सभी बडे परिजनों के साथ तथा साथियों व अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रताड़ित किए जाने की जानकारी।आरती देशमुख द्वारा जानकारी दी.

इस मौके पर-अनिल देशमुख- द्वारा जांच के नाम पर 14माह यातनाओं के जानकारी दी. आर्थर रोड जेल मे हुये कष्टों की जानकारी जनसागर के समक्ष जानकारी दी.

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com