– विश्व के सबसे बड़े दर्शक छमता हॉकी स्टेडियम मे उपस्तिथि
– 19600 दर्शक बने मैच के साक्षी
राउरकेला :- एफ आई एच प्रो लीग अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन विश्व के सबसे बड़े दर्शक छमता बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम राउरकेला मे किया गया। उक्त प्रतियोगिता का प्रथम मैच स्पेन एवं आयारलैंड के मध्य खेला गया। इस अवसर पर हॉकी इंडिया के जॉइन्ट सेक्रेटरी एवं छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी ।
ओलिंपिक पदक विजेता स्पेन की टीम ने आयारलैंड की टीम को 7-0 से पाराजित किया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार स्पेन के स्पेनर्ड अलवारों इगलासिस को प्रदान किया गया। राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम मे शनिवार को खेले गए मैच मे 19600 दर्शक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर फ़िरोज़ अंसारी के साथ हॉकी इंडिया के कोषाध्यक्ष शेखर जे मनोहरन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कमांडर आर के श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी पीटर तिर्की उपस्थित रहे।