एक सुनियोजित षड्यंत्र द्वारा समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का प्रयत्न ! – अधिवक्ता सुभाष झा, सर्वाेच्च न्यायालय

‘समलैंगिकता का सर्वोच्च न्यायालय में इतना महत्त्व क्यों ?’

मुंबई :- भा.दं.वि. कलम 377 हटाने के पश्चात भारत में समलैंगिकता को कानूनी मान्यता मिलने के पश्चात अब समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की याचिका प्रविष्ट हुईं । इन याचिकाओं की नियमित सुनवाई होकर वह अब उन्हे इनका वर्गीकरण सर्वाेच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ में कर दिया गया है । एक सुनियोजित षड्यंत्र द्वारा समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का प्रयत्न शुरू है । वैसे नियमित अभियोग, प्रलंबित निर्णय देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पास समय नहीं है; परंतु समलैंगिकता विषय के लिए न्यायालय के पास समय है । इसप्रकार से गलत कानून बनाकर पति-पत्नी के पवित्र विवाहबंधन के लिए संकट निर्माण किया जा रहा है । सरकार और समाज को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए कि समलैंगिक विवाह को मान्यता देकर इस देश को और अधिक पतन की ओर मार्गक्रमण आरंभ होगा, ऐसा प्रतिपादन सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष झा ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘समलैंगिकता का सर्वोच्च न्यायालय में इतना महत्त्व क्यों ?’ इस ऑनलाइन ‘विशेष संवाद’में वे बोल रहे थे ।

अधिवक्ता झा आगे बोले, ‘मूलत: समलैंगिकता चर्चा का विषय हो ही नहीं सकती; कारण समलैंगिकता एक रोग है जिससे समाज के कुछ वर्ग ग्रस्त हैं । जिसप्रकार कोरोना के लिए सरकार ने लस बनाई, उसीप्रकार इस रोग से ग्रस्त लोगों को इलाज की आवश्यकता है । कल देश के लाखों चोर कहने लगे ‘चोरी करना, हमारा संवैधानिक अधिकार है, तो उनका ऐसा संवैधानिक अधिकार हो ही नहीं सकता । इसीप्रकार समलैंगिकता के विषय में भी है । समलैंगिकता के समर्थन में याचिका न्यायालय में प्रविष्ट करनेवाले कौन हैं ? इसका सरकार को पता लगाना चाहिए ।

इतिहास की अध्ययनकर्ता मीनाक्षी शरण ने कहा, समलैंगिकता रोम एवं ग्रीस देशों से आई विकृति है । इसीसे एड्स रोग की उत्पत्ति हुई है । समलैंगिकता को मान्यता देकर पवित्र विवाहसंस्था एवं कुटुंबव्यवस्था पर चारों ओर से आघात किए जा रहे हैं । हिन्दू धर्म में विवाह के समय पुरुष एवं स्त्री के मिलन को शिव-शक्ति का मिलन माना गया है । धर्म में जो चार ऋण बताए हैं, उनमें से पितृ ऋण चुकाने के लिए संतान की आवश्यकता होती है । वह केवल विवाह के माध्यम से ही साध्य हो सकता है । धर्म का योग्य पालन हो सकता है । वर्तमान में भटकी हुई युवा पीढी को समलैंगिकता के माध्यम से दिशाहीन करने का प्रयत्न किया जा रहा है । समाज में ऐसी अप्राकृतिक एवं गलत बातों का विरोध करने की आवश्यकता है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Masterclass and Workshop on "POCUS" held at NKPSIMS & LMH

Fri Apr 28 , 2023
Nagpur :- Department of Anesthesiology. NKPSIMS & RC and Lata Mangeshkar Hospital in association with Indian Society of Anesthesiologists, Nagpur city branch (ISA-NCB) organized ‘POINT OF CARE ULTRASOUND (POCUS) – Masterclass and Workshop’ recently. The workshop was inaugurated by Dean NKPSIMS Dr. Kajal Mitra in presence of Dr. Mohana Majumdar (Director, General Administration), Dr. Madhur Gupta (Director, MET cell), Dr. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!