PSI परीक्षा में ‘महाज्योति’ के अमोल राज्य में प्रथम

– ‘महाज्योति’ से प्रशिक्षित 110 छात्र बनेंगे फौजदार

नागपुर :- महात्मा ज्योतिबा फुले अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (महाज्योति) नागपुर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने का बहुमूल्य कार्य कर रहा है. वर्ष 2022 में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के माध्यम से आयोजित पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) पद के अंतिम परिणामों में आज महाज्योति के अमोल घुटुकड़े ने अच्छे प्रशिक्षण के दम पर राज्य में पहला स्थान हासिल किया. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), मुक्त जाति-घुमंतू जनजातियों (वीजेएनटी) और विशेष रूप से पिछड़े (एसबीसी) के छात्रों द्वारा प्राप्त मूल्यवान प्रशिक्षण के बल पर आज एमपीएससी के 110 प्रशिक्षुओं को पीएसआई की अंतिम सूची में शामिल किया गया है. राज्य की श्रेणियों के साथ-साथ उन्हें छात्रवृत्ति के माध्यम से वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है. महाज्योति के प्रबंध निदेशक राजेश खवले ने बताया कि छात्रों को मिली शानदार सफलता से आज वे फौजदार बनेंगे.

वर्ष 2021-22 में पिछले 3 वर्षों में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के कुल 5 हजार 995 छात्रों ने संस्थान से विभिन्न प्रशिक्षण का लाभ उठाया है. इन विभिन्न प्रशिक्षणों और योजनाओं का लाभ उठाने वाले कुल 110 प्रशिक्षुओं ने एमपीएससी के अंतिम परिणाम में जगह बनाई. इसमें सतारा जिले के मान तालुका के दिवाड गांव के अमोल भैरवनाथ घुटु काडे, जो 2021 के एमएपीएससी बैच में प्रशिक्षण ले रहे हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर पीएसआई परीक्षा की तैयारी की.

एमपीएससी ने हाल ही में पीएसआई परीक्षा परिणाम 2022 घोषित किया. इसमें अमोल ने प्रदेश में पहली रैंक हासिल की.इसके अलावा, महाज्योति की पीएसआई परीक्षा में शामिल हुए कुल 110 प्रशिक्षुओं को अंतिम सूची में मेरिट में लाया गया है. शिक्षा का महत्व बरकरार है.

महाज्योति के छात्र देश सेवा के लिए तैयार

शिक्षा आपके सपनों की कुंजी है.इसके बाद ही भविष्य में सफल करियर बनाने का मार्ग प्रशस्त होता है. इसके बाद विद्यार्थियों को सरकारी सेवा में उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराने का कार्य ‘महाज्योति’ कर रही है.यही कारण है कि आज अमोल घुटू के प्रशिक्षुओं ने पीएएसआई परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल की है. साथ ही पीएसआई के फाइनल रिजल्ट में 110 छात्रों को मेरिट मिली है और वे सैनिक बनकर देश और राज्य की सेवा करेंगे.

सावे ने छात्रों को दी बधाई

राजेश खवले ने विश्वास व्यक्त किया कि छात्रों द्वारा प्राप्त समग्र सफलता प्राप्त गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण में परिलक्षित होती है. महाज्योति के अध्यक्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री अतुल सावे ने महाज्योति से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विदर्भात सुरु करणार ५०० हनुमान चालीसा केंद्रे - डॉ.मोतीलाल चौधरी

Tue Aug 6 , 2024
– कन्हान मध्ये एएचपीची जिल्हा बैठक संपन्न  नागपूर :- आंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल आणि राष्ट्रीय महिला परिषद यांच्या संयुक्त विद्यमाने आयोजित नागपूर जिल्हा बैठक ४ ऑगस्ट रोजी कन्हान शहरातील हनुमान मंदिरात पार पडली. या बैठकीला प्रामुख्याने विदर्भ प्रांत कार्याध्यक्ष डॉ. मोतीलाल चौधरी, प्रांत मंत्री योगेश गायकवाड, प्रांत मंत्री संतोष ठाकूर, आरबीडीचे प्रांत सरचिटणीस यजेंद्रसिंग ठाकूर, महिला परिषदेच्या प्रांताध्यक्षा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!