संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
– एक शाम कौमी एकता के नाम का सफल आयोजन.
कामठी :- कर्मवीर दादासाहेब कुंभारे जन्म शताब्दी के अवसर पर सर्व सामाजिक संस्था की ओर से दिनांक 28 जनवरी 2024 को रात्रि 8:00 बजे स्थानीय एमटीडीसी हाल ड्रैगन पैलेस के सामने एक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता का एस.क्य.जमा पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं उद्घाटन ॲड. सुलेखा कुंभारे पूर्व राज्य मंत्री महाराष्ट्र राज्य ने किया अतिथि के रूप में हाजी अनीस अहमद पूर्व मंत्री महाराष्ट्र राज, डॉक्टर संदीप कश्यप सदस्य महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा मोहम्मद इलियास अध्यक्ष मिल्लत एजुकेशन ट्रस्ट कामठी मोहम्मद आबिद ताजी अध्यक्ष हजरत बाबा अब्दुल्लाह शाह कादरी रहमतुल्ला ट्रस्ट डॉक्टर मोहम्मद रफीक, अंसार स्पोर्टिंग क्लब सचिव डॉ कमाल अहमद उपस्थित थे.
एस.क्यु. जमा ने कर्मवीर दादासाहेब कुंभारे द्वारा की गई समाज कार्यों पर प्रकाश डालते हुए दादासाहेब कुंभारे को प्रेरणा स्रोत बताया और ॲड. सुलेखा ने अपने पिता के द्वारा किए गए समाज कार्यों को आगे बढ़ा दे बढ़ाते हुए कामठी हित में व समाज हित में जो कार्य कर रही है वह सराहनीय है मैं उनके साथ खड़ा हूं
ॲड. सुलेखा कुंभारे ने भी अपने भाषण में दादासाहेब कुंभारे के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इस हाल में पहली बार मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित आयोजन पर अफ़ज़ अंसारी अफ़ज़ अहमद अजय कदम कमाल अख्तर सलाम अनवारूल हक पटेल दीपांकर गणवीर आदि की प्रशंसा की और इसी ड्रैगन पैलेस इसी वर्ष ड्रैगन पैलेस टेंपल के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे विदर्भ में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन करने घोषणा की और तालियों की पूरा हाल गूंज उठा ।
इस अवसर पर मुशायरा करने वाले राज्य स्तरीय संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें सर्वप्रथम मोहम्मद आबिद भाई ताजी अध्यक्ष हजरत बाबा अब्दुल्लाह शाह नवशाही ट्रस्ट कामठी इदार अदब ए इस्लामी हिंद के सचिव प्राध्यापक मोहम्मद असरार अंजुमन जियाउल इस्लाम पब्लिक लाइब्रेरी कामठी के सचिव वकार अहमद बज़मे आदब कामठी के सचिव सोहेल अंजुम मेमान संगठन के सचिव आरिफ सरमतिया, साप्ताहिक ताज न्यूज़पेपर के संपादक मुजफ्फर सईद अफरोज कामठी, करवाने अदब मल्टीपरपज नागपुर के इश्तियाक कामिल आदि को कर्मवीर दादासाहेब कुंभारे समाज भूषण अवार्ड व दादा साहेब की बुक व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में कमठी की अनेक संगठनों को दादासाहेब की पुस्तक से देकर सम्मानित किया गया तथा मुशायरे की अध्यक्षता कामठी के शेयर अहमद अशफाक कुरैशी ने की मंच संचालन मन्नान फराज़ मुंबई ने किया शहरों में वाहिद अंसारी मालेगांव, सरिता जैन दिल्ली, सरिता सरोज गोंदिया साबिर बदनेरी, इब्राहिम सागर, मनोहर बौद्ध, इमरान फैज, अंजुम उरूज वर्धा, आमिर मराठी मेरठ, नकी जाफरी कामठी मन्नान आशिक नागपुर खलील अहमद बुरहानपुर आदि शहरों का समावेश रहा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व सामाजिक संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण ने सहयोग किया ।