नागपूर : आकार मल्टीपर्पज फाउंडेशन प्रस्तुत जागतिक महिला दिन के अवसर पर रविवार 27 मार्च 2022 को राष्ट्रभाषा साहित्य संघ के भाऊसाहेब शेवालकर सभागृह शंकरनगर नागपुर में सुरों से सजी संगीतमय शाम “मेरी आवाज़ ही पहचान है..” बेहद कामयाबी से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि MLC प्रकाश गजभिये, राष्ट्रीय संरक्षक एवं राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त प्रसिद्धि तबला आर्टिस्ट आचार्य पंडित प्रशांत गायकवाड़, शल्यचिकित्सक डॉ.नरेंद्र कोडवते व आकार मल्टीपर्पज़ फाउंडेशन की संचालिका अनिता मसराम इन सभीके हाथों दीप प्रज्वलन कर एक मराठी प्रार्थना “हीच आमुची प्रार्थना हेच आमुचे मागणें माणसाने माणसाशी माणासासम वागणे..” से अनिता मसराम और पूरे ग्रुप ने शुरुआत की। इस संगीत संध्या में भारतरत्न स्व.लता मंगेशकर और डिस्को किंग स्व.बप्पी लहरी को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम का शीर्षक गीत “मेरी आवाज ही पहचान है..”अनिता मसराम और सतीश पुरकाम ने प्रस्तुत किया। रात बाकी बात बाकी यह गीत रेशमा सातपुते ने बप्पी दा को समर्पित किया। भारतरत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कीर्तिका मसराम और वंशिका फुले ने आओ तुम्हें चाँद पे ले जाए गीत प्रस्तुत किया। आकार मल्टीपर्पज़ फाउंडेशन का ये मंच सभी नवोदित कलाकारोंको पहला पहला मंच देता है। सभी नवोदित गायक कलाकार : 7 वर्षीय नन्ही कलाकार कीर्तिका मसराम, 11 वर्षीय वंशिका फुले ( special child ), संगीता फुले, रेशमा सातपुते, डॉ. सुनील मेश्राम, डॉ. अरुण घायवत, डॉ. इंगोले, सतीश पुरकाम और प्रफुल्ल पेंदाम एवं वादक कलाकार : रवि मालवे, नागेश गेडाम, सुरेशजी, भूषणजी इन सभीको शॉल और सन्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।