– श्री अग्रसेन मंडल की अध्यक्षा उर्मिला अग्रवाल के सकारात्मक पहल की सर्वत्र सराहना
नागपुर – स्थानीय श्री अग्रसेन मंडल की अध्यक्षा उर्मिला देवी अग्रवाल ने मंडल के सार्वजनिक चुनाव जो हाल ही में होने जा रही थी,उसे रद्द करने की सिफारिश चुनाव अधिकारी से की और इस संदर्भ में उन्होंने मनपा प्रशासन से सलाह भी मांगी,जिसकी समाज में सर्वत्र सराहना की जा रही हैं। ओमिक्रॉन (कोरोना) के बढ़ते दुष्प्रभाव को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र सरकार एवं मनपा आयुजत द्वारा लागू किए गए संचार बंदी के आदेश के मद्देनजर आगामी श्री अग्रसेन मंडल के चुनाव को रद्द करने की मांग उर्मिलादेवी अग्रवाल अध्यक्ष श्री अग्रसेन मंडल, नागपुर ने की है . उर्मिलादेवी अग्रवाल नहीं चाहते कि समाज का एक भी व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़े और अपने समाज का गलतियों के कारण शहर में संक्रमण फैले और माननीय धर्मदाय आयुक्त से 7 एक 2021 के आदेश में भी साफ-साफ लिखा है कि कोविड-19 का वह सरकारी आदेशों का पालन जरूरी है. श्री अग्रसेन मंडल नागपुर में लगभग 10500 सदस्य है यह चुनाव आगामी ०९-०१-२०२२ को होने जा रहा था. महाराष्ट्र सरकार एवं आयुक्त नागपुर महानगर पालिका द्वारा समय-समय पर कोरोना महामारी आदेश पालन करना अनिवार्य है. जिसके विशेषत: रात 9:00 से सुबह 6:00 तक पूर्णत: बंदी के साथ धारा १४४ लागू है . श्री अग्रसेन मंडल नागपुर का चुनाव पूरे शहर में उसके रहने वाले सदस्यों के बीच होता है जिससे मतदान वाले दिन सभी 10500 मतदाता का एक जगह जमवाड़ा वह मतदान होना निश्चित है मैं मंडल में अध्यक्ष के नाते अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझती हूं और आगामी चुनाव के संदर्भ में समाज एवं शहर के जनजीवन के स्वास्थ्य एवं कोविड-19 के फैलने को रोकने के लिए चुनाव अधिकारी भारत भूषण मेहरिया को चुनाव रद्द करने एवं इस प्रक्रिया का तत्काल बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
दिनेश दमाहे
9370868686
dineshdamahe86@gmail.com