आज से शुरू NDTV के लिए Adani Group का 493 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर 

नई दिल्ली – मीडिया कंपनी New Delhi Television (NDTV) में बाजार से अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए Adani Group का ओपन ऑफर मंगलवार से शुरू होगा।

Adani Group की कंपनियों की तरफ से पेशकश का प्रबंधन करने वाली JM Financial ने एक नोटिस में कहा कि ओपन ऑफर 22 नवंबर को खुलेगा और पांच दिसंबर को बंद होगा।

कंपनी ने अपने ओपन ऑफर के लिए प्राइस बैंड 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (Sebi) ने NDTV में अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के लिए Adani Group की 492.81 करोड़ रुपये की प्रस्तावित पेशकश को सात नवंबर को मंजूरी दे दी थी।

गौतम अदाणी की अगुवाई वाले अदाणी समूह ने गत अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। VCPL ने NDTV के संस्थापकों को एक दशक पहले 400 करोड़ रुपये से अधिक राशि कर्ज के तौर पर दी थी। इस कर्ज के एवज में ऋणदाता को किसी भी समय एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी लेने का प्रावधान रखा गया था।

अदाणी समूह के हाथों अधिग्रहण के बाद VCPL ने 17 अक्टूबर को ऐलान किया था कि वह NDTV के अल्पांश शेयरधारकों से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाएगी।

VCPL के साथ AMG Media Networks और Adani Enterprises Ltd यह 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। ओपन ऑफर के तहत 294 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1.67 करोड़ शेयरों की पेशकश की जाएगी। पूरी तरह से सब्सक्रिप्शन मिलने की स्थिति में इस ओपन ऑफर का आकार 492.81 करोड़ रुपये होगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मनसेत भाजप आणि शिवसेनेच्या पदाधिकाऱ्यांचा पक्षात प्रवेश

Tue Nov 22 , 2022
नागपूर :- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेचे अध्यक्ष राज ठाकरे यांच्या विचाराने प्रेरित होऊन मनसे विद्यार्थी सेनेचे नागपूर जिल्हा अध्यक्ष दिनेश इलमे यांच्या उपस्थितीमध्ये तसेच मनसे विद्यार्थी सेनेचे मौदा तालुका अध्यक्ष ॲड. मृणाल तिघरे यांच्या नेतृत्वात विविध पक्षातील पदाधिकारी व कार्यकर्त्यांनी मनसेत पक्ष प्रवेश केला. यावेळी पक्षाचे कार्य, विचार जन सामान्यांपर्यंत पोहोचवण्याचे आवाहन उपस्थितांनी केले. लवकरच पुन्हा भव्य पक्ष प्रवेश व नागरिकांच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!