नई दिल्ली – मीडिया कंपनी New Delhi Television (NDTV) में बाजार से अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए Adani Group का ओपन ऑफर मंगलवार से शुरू होगा।
Adani Group की कंपनियों की तरफ से पेशकश का प्रबंधन करने वाली JM Financial ने एक नोटिस में कहा कि ओपन ऑफर 22 नवंबर को खुलेगा और पांच दिसंबर को बंद होगा।
कंपनी ने अपने ओपन ऑफर के लिए प्राइस बैंड 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (Sebi) ने NDTV में अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के लिए Adani Group की 492.81 करोड़ रुपये की प्रस्तावित पेशकश को सात नवंबर को मंजूरी दे दी थी।
गौतम अदाणी की अगुवाई वाले अदाणी समूह ने गत अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। VCPL ने NDTV के संस्थापकों को एक दशक पहले 400 करोड़ रुपये से अधिक राशि कर्ज के तौर पर दी थी। इस कर्ज के एवज में ऋणदाता को किसी भी समय एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी लेने का प्रावधान रखा गया था।
अदाणी समूह के हाथों अधिग्रहण के बाद VCPL ने 17 अक्टूबर को ऐलान किया था कि वह NDTV के अल्पांश शेयरधारकों से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाएगी।
VCPL के साथ AMG Media Networks और Adani Enterprises Ltd यह 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। ओपन ऑफर के तहत 294 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1.67 करोड़ शेयरों की पेशकश की जाएगी। पूरी तरह से सब्सक्रिप्शन मिलने की स्थिति में इस ओपन ऑफर का आकार 492.81 करोड़ रुपये होगा।