राजस्व विभाग व पोलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही मे करभाड से रेती भरा टॅक्टर जप्त कर एक आरोपी पर की कार्यवाही.

पारशिवनी :- तहसिल के तहसीलदार व पोलिस निरिक्षक की संयुक्त कार्यवाही मे बुधवार (16 नवंबर) को पारशिवनी तालुका के करभाड परिसर में पारशिवनी पुलिस की टीम और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने एक संयुक्त चलाया जा रहा जिसके के तहद अभियान में करंभाड़ परिसर में रेती से भरे महिंद्रा कंपनी के बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. ट्रैक्टर चालक का नाम हंसराज चिरकूट ढोके है उसके कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध रूप से एक ब्रास की बालू लदी हुई जप्त किया . करंभाड गांव की ओर जाते समय ट्रैक्टर सड़क पार करते हुये दिखाई दिया जिस पर संयुक्त टिम ने कार्यवाही की जिसमे राजस्व विभाग के कर्मचारियों पटवारी कृष्ण माने, पटवारी देवाशीष देशमुख व गणेश चव्हाण ने पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली रेती को कब्जे में ले लिया गया है. यह कार्यवाही थानेदार सोनवणे, के मार्गदर्शन मे पुलिस कांस्टेबल मुदस्सर जमाल, पुलिस कांस्टेबल महेश फूलझेले, फौजदार प्रमोद कोठे ने कार्यवाही कि। आगे की जांच पोलिस कास्टेबल मुदस्सर जमाल आगे की जाच कर रहे है.

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

क्षेत्रीय प्रतियोगिता में तालुका में विश्वमेघ विद्यालय धर्मपुरी प्रथम

Sat Nov 19 , 2022
(कबड्डी, खो-खो, कराटे में प्रथम स्थान) धर्मपुरी :- विख्यात उज्ज्वल शिक्षा संस्थान विश्वमेघ विद्यालय धर्मपुरी के विद्यार्थियों ने हाल ही में मौदा खेल परिसर में आयोजित तालुका स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें 17 वर्षीय कबड्डी टीम ने प्रथम, 14 वर्षीय बालिका टीम ने भी प्रथम, 17 वर्षीय खो खो प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com