एवजदार सफाई कामगारों को करीब 4.50 करोड़ थकित रूपए अदा किया गया

नागपूर :- आज का दिन नागपुर महानगर पालिका में कार्यरक्त एवजदार सफाई कामगारों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा जब मनपा ने करीब साडे चार करोड़ रुपया अदा किये. साडे चार करोड़ मनपा के दस सहायक आयुक्त के नाम से स्वयं  राधाकृष्णन बी निगम आयुक्त ने अपने हातोँ से सामन्य प्रसाशन के सहाय्यक आयुक्त प्रकाश उराडे के हाथ सौंपा. ज्ञात रहे की महाराष्ट्र शासन द्वारा २४ फ़रवरी २०१५ को महानगर पालिका एवं नगर परीक्षा को किमान वेतन अधिनियम के तहत स्वतंत्र अस्थापना घोषित किया था और किमान वेतन भी जाहिर किया था.

लेकिन नागपुर महानगर पालिका ने उक्त किमान वेतन एवजदार कामगारों को पंद्रह महीनो बाद लागू किया लेकिन किमान वेतन का फर्क नही दिया. जिसके कारन यूनियन ने पंद्रह महीनो का थकित वेतन हेतु किमान वेतन अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी सहाय्यक कामगार आयुक्त, नागपुर के समक्ष दाद मांगी और सहाय्यक श्रम आयुक्त ने कामगारों के पक्ष में निर्णय दिया और मनपा को निर्देश दिया की कामगारों को पंद्रह महीनो का किमान वेतन थकित साथ में एक पट दंड सहित कामगारों को अदा किया जाय.

इस निर्णय पर मनपा स्थायी समिति ने निर्णय लिया की जो कामगार एक पट दंड छोड़ देने का हलफनामा देंगे उन्हें पंद्रह महीनो का किमान वेतन का फ़र्क़ एक मुस्त रक्कम दे दिया जायेगा. यूनियन द्वारा मनपा के इस प्रस्ताव का सकारात्मक प्रतिसाद दिया गया. आखिर आज बुधवार दिनांक 19अक्टूबर 2022 को करीब साडे चार करोड़ रूपए कुल 550 कामगारों के चेक श्री. विलीन खड़से मुख्य लेखा अधिकारी (प्रभारी) ने मा. राधाकृष्णन को सौंपे जिसे एक छोटे से कार्यक्रम में  राधाकृष्णन ने सामान्य प्रशासन के सहाय्यक आयुक्त उराडे को दस ज़ोन के चेक सौंपे.

थकित किमान वेतन मिलने की ख़ुशी में सर्वश्री रमेश गवई, अनीता मेंढे, सुधीर गजभिये, प्रकाश मेश्राम, चन्द्रभान गजभिये, ईंन्दुताई गजभिये, चंद्ररेखा जनबंधु , अनीता मेश्राम, कैलाश मेश्राम, किशोर म्हात्रे, गणेश कड़व ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष भाई जम्मू आनंद ने विस्तार में जानकारी पर आधारित प्रस्तावना की. कार्यक्रम में खड़से, मुख्या लेखा अधिकारी (प्रभारी), डॉ. गजेंद्र महल्ले उपयुक्त घन कचरा व्यवस्थापन, किरण बागड़े, सहाय्यक आयुक्त धंतोली जोन, तथा मनीष सोनी जन संपर्क अधिकारी मनपा प्रमुख रूप से उपस्थित थे. थकित धनराशि का चेक मिलानेवाला है की ख़ुशी में बड़ी संख्या में एवजदार कामगार मनपा कार्यालय ने इकट्ठा हुए थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

निलज ग्रा.पं.च्या मनरेगा व विविध कामाची चौकशी करून दोषींवर कारवाई करण्याची मागणी

Thu Oct 20 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  गावकऱ्यांचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उप जिल्हाधिकारी व संबंधित अधिका-याना निवेदन  कन्हान : – निलज ग्राम पंचायत येथे प्रशासनाने, सरपंचा आशा पाहुणे यांचा मुलगा रोजगार सेवक व ग्रा पं कर्मचारी यांनी मनरेगा योजनेत भ्रष्टाचार केला असुन ग्राम पंचायत कर्मचारी पदभरती विषय मार्गी न लावल्याने आणि सरपंचा आशा पाहुणे यांनी आपल्या मुलास कार्यालयीन शिपाई व उपसरपंच पंकज टोहने […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!