पारशिवनी :- पारशिवनी तहसिल की २१ ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं . नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई . इसके तिसरे दिन बुधवार को अधिकांश उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं . अब तक २१ ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए १० ग्राम पंचायतो से ८३ आवेदन प्राप्त हुये तथा सरपंच पद के लिए ९ ग्राम पंचायतो से कुल १६ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं . ऐसी जानकारी तालुका चुनाव अधिकारी ने दि. तालुका के ग्रामिण क्षेत्र के सहित शहर के कम्प्यूटर केंद्रों पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों की भागदौड़ दिखाई दे रही है . राज्य चुनाव आयोग ने दिए निर्देशानुसार नामांकन पत्र आनलाइन कर आवेदन की प्रति संबंधित अधिकारी को देनी है . आयु का प्रमाणपत्र , संबंधित ग्रा पं की सूची में नाम होने व टैक्स बकाया नहीं होने का प्रमाणपत्र , शौचालय व उसका उपयोग संबंधी प्रमाणपत्र , घोषणा पत्र के अनुसार चुनाव के लिए नया बैंक खाता खोलने , अमानत रकम भरने की रसीदी , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जमाति व नामाप्र के लिए 100 रु . व सर्वसाधारण पद के लिए चुनाव में सर्वाधिक आए नाम गांव की सत्ता अपने हाथ में रहे , इस इच्छा से गांव – गांव चुनाव होने से ग्रामीण वातावरण गरम है . इसी बीच २१ ग्राम पंचायत के १७७ ग्राम पंचायत सदस्यो पद के लिए १० ग्राम पंचायतो से कुल ८३ आवेदन प्राप्त हुये व २१ ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए ९ ग्राम पंचायत से १६ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं . इसके साथ ही भत्ता व दायित्व विवरण , अपराध नहीं होने का घोषणा पत्र तथा आरक्षित जगह के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को जाति प्रमाणपत्र व आवश्यक दस्तावेज आवश्यक है तथा सभी नागरिको ने जल्द से जल्द फार्म जमा करे तथा परेशानी ना हो इसका ध्यान रखे ऐसा आव्हान तालुका चुनाव अधिकारी तहसिलदार प्रशांत सागळे तथा नायब तहसिलदार सहायक चुनाव अधिकारी नरेश श्रीरसागर ने निवेदन किया.
सरपच पद के लिए९ ग्राम पंचायत से १६ व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए १० ग्राम पंचायत से कुल ८३ नामाकन दाखिल .
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com