आपदा तैयारी को बढ़ावा देने के लिए अजनी यार्ड में पूर्ण-स्तरीय मॉक अभ्यास आयोजित

नागपूर :- रेलवे बोर्ड के निर्देशों के तहत, एक व्यापक “पूर्ण-स्तरीय मॉक अभ्यास” 7 जनवरी 2025 को शाम 4:00 बजे अजनी यार्ड में आयोजित किया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (प्रशासन) पी.एस. खैरकर और मंडल सुरक्षा अधिकारी एस.के. जैस्वाल ने किया। इस अभ्यास में रेलवे रेस्क्यू टीम, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), और सिविल डिफेंस टीमों ने सहयोग किया।

अभ्यास में ट्रेन नंबर 01043 मडगांव-कोरबा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का परिदृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें कोच पलटने और एक कोच में आग लगने की स्थिति थी। बचाव कार्य रेलवे, NDRF और सिविल डिफेंस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस परिदृश्य में एक यात्री की मृत देह, पांच गंभीर रूप से घायल यात्री और चार हल्के रूप से घायल यात्रियों को बचाया गया।

मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (प्रशासन) पी.एस. खैरकर भी शामिल थे, मॉक दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन (ART), दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (ARMV) और चिकित्सा दलों को तैनात किया गया। नागपुर फायर ब्रिगेड, राज्य पुलिस और सिविल डिफेंस टीमों की सहायता से आग पर त्वरित नियंत्रण पाया गया।

सिमुलेटेड घायल यात्रियों को सभी संभव सहायता प्रदान की गई, जिसमें उन्हें अनुग्रह राशि और उनके रिश्तेदारों को आगे यात्रा के लिए मुफ्त रेलवे पास जारी किए गए।

अभ्यास को मंडल सुरक्षा अधिकारी एस.के. जैस्वाल द्वारा मॉक ड्रिल घोषित किया गया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

Crackdown on Unauthorized Vendors Intensified Across Key Stations in Nagpur Division

Wed Jan 8 , 2025
Nagpur :-Central Railway’s Nagpur Division has launched an extensive drive against unauthorized vendors across major railway stations, including Nagpur, Sewagram, Wardha, Chandrapur, Balharshah, and Betul. Over the past six months, this focused operation has led to the registration of 3,234 cases against unauthorized vendors at stations and onboard trains. This sustained campaign, carried out by commercial inspectors in coordination with […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!