नागपुर :- प्रेमनगर के हनुमान मंदिर में आयोजित श्री साईं गजानन महाराज सप्ताह के हीरक महोत्सव में रविवार को गोपाल काला व भारुंड का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र सहित बाहर से आए अनेक भक्त परिवार शामिल हुए।
मंदिर आयोजन समिति ने बताया कि ह.भ.प. विट्ठल धोतडीकर महाराज अकोला के हाथों दही काला व गोपाल काला का कीर्तन हुआ। इस अवसर पर भारुंड का आयोजन किया गया। जिसका सभी ने आनंद उठाया।
सफ़लतार्थ सुधाकर कुंभलकर, तुकाराम दलाल, आशीष बोकडे, स्वप्निल इंगले, भूषण चौहान, सागर इंगले, संजय राऊत, राजेश मेहकर, दिनेश डांगे, अक्षय आष्टेवार, अनुराग बोकडे सहित प्रेमनगर के सभी नागरिक प्रयासरत हैं। 16 दिसंबर को महाप्रसाद का भव्य आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। सभी से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील श्री साईं गजानन महाराज समिति, प्रेमनगर ने की है।