नागपुर :- बगदादीया नगर लेआउट के सभी प्लॉट धारकों कों सूचित किया जाता है कि बगदादीया नगर स्थित प्लॉट नं 100 फ़िरोज़ नज़ीर ख़ान कुछ प्लॉट धारकों से वक़्फ़ बोर्ड तथा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के नाम पर पिछले 2 साल से पैसों की अवैध वसूली कर रहा था।
जब काम ना होने पर कुछ लोंगो ने उससे पैसे वापस मांगने गये तो उनको गाली गलौच कर उनका मकान तुडवाने कि धमकी देने लगा, जिससे आहत होकर आज वो सभी लोंगो ने बगदादीया नगर के जिम्मेदार्रान के साथ मानकापुर पोलिस स्टेशन में जाकर धोकाधड़ी व अवैध वसूली कि शिकायत दर्ज करवाई।
बगदादीया नगर में रहने वाले तथा नागपुर शहर में जो भी लोंगो ने बगदादीया नगर लेआउट में प्लॉट खरीदी किया वो सभी लोंगो से मै गुज़ारीश करता हूँ कि फ़िरोज़ नज़ीर ख़ान तथा ऐसे किसी भी व्यक्ति से पैसे का आर्थिक व्यवहार ना करें।
आप सभी कों सूचित किया जाता है कि वक़्फ़ बोर्ड जब तक कोई आर्डर पास नही करता तब तक किसी कों भी कोई पैसा नही देना है।
फ़िरोज़ नज़ीर ख़ान द्वारा और भी जो लोगो से पैसे लेकर धोकाधड़ी कि गयी है तथा जो भी लोग आपसे पैसे कि डिमांड करते है ऐसे सभी लोंगो के खिलाफ आप मानकापुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।