श्री राम का नाम सबसे बलशाली – दुधे महाराज

– प्रेमनगर हनुमान मंदिर में श्री साईं गजानन सप्ताह जारी

नागपुर :- श्रीराम व उनका नाम संपूर्ण ब्रह्मांड में सबसे बलशाली है। राम नाम मे ही अपार शक्ति है। उक्त आशय के उद्गार ह.भ.प. दुधे महाराज ने प्रेमनगर के हनुमान मंदिर में आयोजित श्री साईं गजानन महाराज सप्ताह के हीरक महोत्सव में कहे।

दुधे महाराज ने अपने कीर्तन में कहा कि राम जी महिमा अपर है। बस उन्हें श्रद्धा व भक्ति के साथ सिमरन करने की जरूरत है। इस कीर्तन महोत्सव के दौरान क्षेत्र के अनेक नागरिकों उपस्थित हो रहे हैं। पारंपरिक मराठी शैली में यहां कीर्तन किया जा रहा है।

सफलतार्थ अल्का दलाल, दिमा भांडारकर, अलका इंगले, शांताबाई जेवने, उषा बोकडे, सुरेखा पुसदकर, अलका कन्हेर, पदमा टेटे, कुसुम बोम्बे सहित अनेक महिलाएं प्रयासरत हैं।

14 दिसंबर को माउली महिला भजन मंडल, साईं नगर के भजन व ह.भ.प विट्ठल महाराज धोरडीकर, आकोला का कीर्तन होगा। 15 दिसंबर को गोपाल काला दोप. 3 से 5 बजे तक व दही काला होगा। इसी दिन निम्बाजी महाराज तागड का एकनाथी भारुड होगा। 16 दिसंबर को महाप्रसाद का भव्य आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। सभी से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील श्री साईं गजानन महाराज समिति, प्रेमनगर ने की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने कीरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर "स्टेशन महोत्सव" का आयोजन कर रेलवे धरोहर को मनाया

Sat Dec 14 , 2024
नागपूर :-मध्य रेल के नागपुर मंडल ने १२ दिसंबर 2024 को कीरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर “स्टेशन महोत्सव” का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अनूठे कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय रेलवे की धरोहर को सम्मानित करना और इसके समाज में योगदान और ऐतिहासिक महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में गांववासियों, रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!