– परतवाड़ा में खुद का अस्पताल चलाकर गरीबों की सेवा
मेलघाट :- मरावती जिले के दुर्गम आदिवासी क्षेत्र मेलघाट ~ धारणी विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की ओर से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार के रूप में मेलघाट के चूरनी ग्राम के डॉ.हेमंत चिमोटे को सीट दी है, जो कि एक बहुत होनहार चिकित्सक है , जिन्होंने एम.बी.बी.एस., एम.डी.(मेडिसिन) की शिक्षा प्राप्त करने के बाद परतवाड़ा में खुद का अस्पताल चलाकर गरीबों की सेवा की है !
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, जो कि अचलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप के महाविकास आघाडी के उम्मीदवार है, उनकी अगुवाई में २०१९- २० में तत्कालीन मंत्री यशोमती ठाकुर के प्रभाव से डॉ.हेमंत चिमोटे ने तीन वर्ष पूर्व राजनीति के प्रवेश कर बहुत जल्दी अपनी पकड़ जमाई है ! विगत लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अप्रैल २०२४ में हुई विशाल सभा में मेलघाट क्षेत्र से जो हजारों आदिवासी इक्कठा हुए थे और कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े को भारी मतों की बढ़त मिली थी, उसका श्रेय डॉ.हेमंत चिमोटे के कार्य को जाता है !
डॉ.हेमंत चिमोटे के रूप में एक होनहार विधायक मेलघाट~ धारणी के आदिवासी क्षेत्र को मिल रहा है ! उनके उम्मीदवारी का सीधा लाभ अचलपुर विधानसभा सीट पर बबलू देशमुख को भी मिलेगा !
घिसे पिटे बरसो पुराने उम्मीदवार ~ विधायक छोड़ अबकी बार डॉ.हेमंत चिमोटे के रूप में एक नया पढ़ा लिखा कार्यकर्ता कांग्रेस ने समाज के सामने लाया है, ताकि लगातार कई बार विधायक रही निकम्मी पीढ़ी से निजात मिल सके और एक नया कार्यकर्ता जनता के समक्ष नए पर्याय के रूप में आ सके !
नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज से शिक्षा प्राप्त डॉ.हेमंत चिमोटे ने औरंगाबाद के एम.डी. (मेडिसिन) के बाद सर्वोदय हॉस्पिटल में निशुल्क सेवा प्रदान की है ! उसके बाद खुद का “चिमोटे हॉस्पिटल” परतवाड़ा में चलाकर आदिवासी क्षेत्र में नाममात्र शुल्क पर चिकित्सा सेवा का सिलसिला जारी रखा है !