क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के लिए आउटरीज प्रोग्राम का आयेाजन  

नागपूर :-संयुक्त जिला रजिस्ट्रार, सहकारी समिति और सहकारी सोसायटी एसोसिएशन, नागपुर के सहयोग से आयकर विभाग (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), नागपुर द्वारा शिक्षक सहकारी बैंक में आयोजित इंटरएक्टिव मीट में गुरुवार दिनांक 19.09.2024 को आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) राजीव बेंजवाल ने बताया कि क्रेडिट सहकारी समितियों द्वारा आयकर कानून के अनुपालन से न केवल क्रेडिट सहकारी समितियों को लाभ होगा, बल्कि समाज की आर्थिक भलाई में भी योगदान मिलेगा।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आयकर विभाग क्रेडिट सहकारी समितियों से संबंधित आयकर प्रावधानों के बारे में जागरूकता लाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, टैक्स प्रैक्टिशनर्स और विभाग को कर आधार को व्यापक और गहरा बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में करदाताओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

डॉ. कौमुदी पाटिल, अपर आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), नागपुर ने क्रेडिट सहकारी समितियों के साथ-साथ ई-सत्यापन योजना, 2021 के लिए प्रभावी अनुपालन के तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक को सहकारी समितियां संघ के अध्यक्ष राजेंद्र घाटे और सहकारी समितियां, नागपुर संभाग के संभागीय उपपंजीयक दिनेश चंदेल ने भी संबोधित किया। बैठक में क्रेडिट सहकारी समितियों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सुरेंद्र कुमार, आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण)-2, नागपुर द्वारा पीपीटी के माध्यम से विभिन्न तकनीकी जानकारियों के बारे में बताया गया। धन्यवाद प्रस्ताव श्री नितिन सहारे आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण)-3, नागपुर द्वारा प्रस्तावित किया गया। सुरेश घुंघरुड, आयकर अधिकारी (मुख्यालय) (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), नागपुर, सुरेंद्र कुमार, आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण)-2, नागपुर, नितिन सहारे, आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण)-3, नागपुर, विकास कुमार सिंह, निरीक्षक आदि ने कार्यक्रम के सफल समापन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। राजेंद्र घाटे, अध्यक्ष, सहकारी समितियां संघ, दिनेश चंदेल, संभागीय उप पंजीयक, सहकारी समितियां, नागपुर संभाग और पदाधिकारी, सहकारी समितियां संघ, नागपुर से बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नवरात्रोत्सव आणि धम्मचक्र प्रवर्तन दिनासाठी अधिकृत वीज जोडणी घेण्याचे आवाहन

Fri Sep 27 , 2024
नागपूर :- आदिशक्तीची आराधना करणा-या ‘नवरात्र’ आणि भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांनी लाखो अनुयायांना पवित्र बौद्ध धर्माची दिक्षा दिलेल्या ‘धम्मचक्र प्रवर्तन दिना’ च्या आगमनाला काही दिवसच शिल्ल्क असून हे दोन्ही उत्सव सर्वांना आनंददायी व निर्विघ्न पार पडावेत यासाठी सार्वजनिक उत्सव मंडळांनी धार्मिक उत्सवांसाठी वीजसुरक्षेबाबत गांभिर्याने उपाययोजना करण्याचे आवाहन महावितरणतर्फ़े करण्यात आले आहे. नवरात्रातील रोषणाई, देखावे, मंडप, गरबा महाप्रसाद, रवण दहन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com