होटल ओरिएंट ग्रैंड में लगी आग

नागपुर :- अशोक चौक स्थित होटल ओरिएंट ग्रैंड की पहली मंजिल पर कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार सुबह आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर सुबह 9 बजे कॉटन मार्केट फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर पहुंची। जब टीम पहुंची तो होटल में धुआं फैला हुआ था.

कॉन्फ्रेंस हॉल में लगे एसी, कुर्सी, सोफा और वायरिंग जल गईं। टीम ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। टीम द्वारा किए गए पंचनामे के अनुसार 80 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान है। दमकल विभाग ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. मई के बाद से आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं. पिछले 8 दिनों में आग लगने की यह पांचवीं घटना है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

शैक्षणिक सत्र २०२३-२४ के VJ, NT, SBC तथा OBC प्रवर्ग के विध्यार्थीयो की शिक्षण शुल्क शिष्यवृत्ती (Tution Fee Scholarship) की रक्कम का वितरण नही।

Wed May 8 , 2024
– विदर्भ अन – एडेड इंजिनियरिंग कॉलेजेस मॅनेजमेंट असोसिएशन ने राज्य के मुख्य सचिव से मांग की है कि वे यथाशिघ्र शिष्यवृत्ती की रक्कम की अदायगी करे। नागपूर :- महाराष्ट्र शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र २०२३-२४ के विमुक्त जाती (VI), भटक्या जमाती (NT), विशेष मागासवर्गीय वर्ग (SBC) तथा इतर मागासवर्गीय वर्ग (OBC) के विद्यार्थीयो को दी जानेवाली शिक्षण शुल्क शिष्यवृत्ती (Tution […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!