नागपुर :- अशोक चौक स्थित होटल ओरिएंट ग्रैंड की पहली मंजिल पर कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार सुबह आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर सुबह 9 बजे कॉटन मार्केट फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर पहुंची। जब टीम पहुंची तो होटल में धुआं फैला हुआ था.
कॉन्फ्रेंस हॉल में लगे एसी, कुर्सी, सोफा और वायरिंग जल गईं। टीम ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। टीम द्वारा किए गए पंचनामे के अनुसार 80 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान है। दमकल विभाग ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. मई के बाद से आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं. पिछले 8 दिनों में आग लगने की यह पांचवीं घटना है.