कन्हान :- देश में लोकसभा चुनावी माहौल शुरू है . ऐसे में पत्रकार सच बताते हुवे कई खबर सामने लाते है , जिसकी वजह से जानता में उम्मीदवारों की सच्चाई आ सके.
पत्रकार वीर सिंह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कई गहन सच्चाई सामने लाया करते है , ऐसे में सोनू बर्वे नामक व्यक्ति को सच सहन नहीं हुई और सोनू ने अपने सोशल मीडिया पर पत्रकार वीर सिंह पर टिप्पणी किया . जिसे देखते हुवे वीर सिंह की शिकायत पर कन्हान पुलिस ने सोनू बर्वे पर भादस १८६० अनुसार धारा ५०० व ५०१ के तहत मामला दर्ज किया गया . सोनू बर्वे रामटेक के कांग्रेस उम्मीदवार श्यामकुमार बर्वे के समर्थक तथा करीबी बताया जाता है .