नागपूर :- गांधी नगर शारदा महिला मंडल की ओर से होली मिलन के कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया गुलाल और फूलों से वातावरण मनमोहक हो गया महिलाओं के लिए अनेक स्पर्धा का आयोजन किया गया गांधी नगर की जेष्ठ महिलाओं को गाठी पहनाकर सम्मानित किया गया एवं उनके उत्तम आरोग्य के लिए माता के चरणों में प्रार्थना की इस कार्यक्रम में भरपूर महिलाएं सम्मिलित हुई इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल की पदाधिकारी वीणा वडेट्टीवार, मंजु तातावार, स्मिता केदार,मनीषा संतोषवार, उत्कर्ष़ा पलिकुंडवार,श्रावी संतोषवार, प्रियंका काले, गीता काले आदि सदस्य ने अपना सहयोग दिया,इस अवसर पर कुंदा उपगंलावार,मालती दुशैटिवार,सुनीता चौधरी, विनया फडणवीस,संध्या रेवतकर, जयश्री फडणवीस, पदमा जोशी, संध्या दारवेकर,कुंदा मसूरकर आदि महिलाएं उपस्थित थी, सभी विजेता महिलाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं