‘संपर्क व संवाद’ द्वारा डॉ आसुदानी का अभिनंदन

नागपुर :- ‘ संपर्क व संवाद’ की बैठक में आज सुविख्यात बहुभाषीय साहित्यकार डा. विनोद आसूदानी का ‘ संपर्क व संवाद’ के संयोजक संजय अग्रवाल, योग थेरेपिस्ट डा. प्रवीण डबली, राजेश आसुदानी द्वारा ‘ संपर्क व संवाद’ के सदस्यों की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर अजीत कुमार सिंग, केतन गोयल, आर. के. भैय्या, जे. के. शाह, अशोक अग्रवाल, रोमिल इंगले, एन. कुलकर्णी, दीपाली झालपुरे, निलेश झलके, डॉ. गिरीश छाबरानी, राजेश आसुदनी, कंचन माला सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

ज्ञात हो की केंद्रीय साहित्य अकादमी द्वारा हाल ही में सुविख्यात बहुभाषीय साहित्यकार डा. विनोद आसूदानी को उनके सिंधी किताब “हथु पकड़िजइं” के लिए सिंधी भाषा 2023 का साहित्य पुरस्कार एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी। इस तरह किसी भाषा में नेत्रहीन साहित्यकार को मिलने वाला यह पहला पुरस्कार है।

उल्लेखनीय है डा.विनोद आसूदानी ने नेत्रहीन होने के बावजूद 37 सिंधी पुस्तकें प्रकाशित करवायी हैं जिनमें 19 मूल तथा 18 पुस्तकों का सिंधी से अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर प्रकाशित की हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

लोकप्रिय बाबू हरदास एल एन व कर्मवीर ऍड दादासाहेब कुंभारे पुण्यस्मूर्ती निमित्त अभिवादन

Mon Jan 15 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  – पुण्यस्मूर्ती व उत्सवानिमित्त विविध स्पर्धाhttps://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4 – पालखी व अखाडा मिरवणुकीचा हरदास घाट कन्हान येथे समारोपhttps://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-16.38.56_131274e2.mp4 कामठी :- जयभीम प्रवर्तक लोकप्रिय बाबू हरदास एल एन यांनी विषम परिस्थितीत संघर्षमय राहून समाजाची निस्वार्थ सेवा करण्याची सदोदित प्रेरणा दिली तर कर्मवीर ऍड दादासाहेब कुंभारे हे कष्टकरी कामगारांच्या हक्काचे पुरस्कर्ते होते असे गौरवोद्गार पुज्यनिय भदंत नागदीपंकर यांनी व्यक्त केले. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com