वेकोलि में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2023 का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

– वेकोलि के उमरेड क्षेत्र को सर्वोच्च ‘सान्याल मेमोरियल अवॉर्ड’ से नवाजा गया

नागपूर :- खान सुरक्षा महानिदेशालय, पश्चिमी एवं उत्तरी अंचल तथा वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में 11 जनवरी, 2024 को वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2023 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम, सी.डब्लू.एस. तडाली, ऊर्जाग्राम, चंद्रपुर में आयोजित समारोह में प्रभात कुमार, महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद, मुख्य अतिथि तथा एस डी चिद्दरवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने की।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मनोज कुमार ने कहा कि खनन कार्य में सुरक्षा को एक जीवन शैली के तौर पर अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ किया हुआ कार्य ही सफल है एवं सभी के सामूहिक भागीदारी से ही शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में नई तकनीकी के इस्तेमाल, समुचित प्रशिक्षण, जागरूकता, सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन, स्वस्थ जीवन शैली आदि पर जोर दिया। उन्होंने सभी से सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन करने का आह्वान किया।

खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षा दैनिक कार्यों का अंग होना चाहिए। वेकोलि प्रबंधन, कर्मी गण तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय, सब के मिले-जुले प्रयासों से ही इस उद्देश्य की पूर्ति हो सकेगी। उन्होंने वेकोलि द्वारा बेहतर सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वेकोलि में अकूत क्षमता है। कम्पनी के हर अच्छे प्रयास में डी जी एम एस का सहयोग हमेशा उपलब्ध है। अंत में उन्होंने वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के उत्पादन लक्ष्य को सुरक्षात्मक तरीके से हासिल करने के लिए वेकोलि को अपनी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुरक्षा ध्वजारोहण तथा सुरक्षा ज्योति के प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। वेकोलि के शहीदों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वागत उद्बोधन डी बी रेवतकर, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं संरक्षण) ने किया।

समारोह में सुरक्षा का संदेश देतीं सभी क्षेत्रों की झांकियों ने सब की सराहना प्राप्त की। साथ ही वेकोलि के सभी क्षेत्रों ने सुरक्षा संबंधी विषयों पर अपने स्टॉल प्रदर्शित किए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर टीम वेकोलि के कलाकारों ने प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम के दौरान गणमान्यों ने सुरक्षा स्मारिका का विमोचन किया।

पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कर्मियों, खदानों एवं क्षेत्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस वर्ष ओवरऑल ग्रुप -ए खुली खदान में एंकोना – I & II, मुंगोली और एमकेडी-I (संयुक्त) तथा एमकेडी-III और पौनी -II (संयुक्त) क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। साथ ही ओवरऑल ग्रुप -ए भूमिगत खदान में छतरपुर-I, नेहरिया और तवा-II (संयुक्त) तथा सावनेर-I क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। इस वर्ष का ‘डी के देशमुख मेमोरियल अवॉर्ड’ राजुर इनक्लाइन, वणी नार्थ क्षेत्र के ओवरमैन मोहम्मद अल्लाउदीन को दिया गया। साथ थी नवाचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘भास्कर भट्टाचार्य मेमोरियल अवॉर्ड’ वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए सी सिंह, प्रमोद कुमार एस डी मून और मोहम्मद शेख को संयुक्त रूप में दिया गया। सर्वोत्कृष्ट उत्खनन कार्यों के लिए दिए जाने वाला ‘प्रकाश नंदन मेमोरियल अवॉर्ड’ उमरेड ओसीएम, उमरेड क्षेत्र को दिया गया। सर्वाधिक सुरक्षित क्षेत्र को दिया जाने वाला सर्वोच्च ‘सान्याल मेमोरियल अवॉर्ड’ वेकोलि के उमरेड क्षेत्र को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन)/कार्मिक जे पी द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, खान सुरक्षा निदेशक, उत्तरी अंचल, एन आर – 1, नागपुर नीरज कुमार, खान सुरक्षा निदेशक, पश्चिमी अंचल, एन आर – 2, नागपुर के रविंदर, खान सुरक्षा निदेशक, पश्चिमी अंचल, नागपुर मनोज कुमार गुप्ता, खान सुरक्षा महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी गण, कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य, वेकोलि संचालन समिति एवं सुरक्षा मंडल के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा  अनीता अग्रवाल के साथ-साथ उपाध्यक्षगण तथा सदस्यों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एस. पी. सिंह, पूर्व सलाहकार (जनसम्पर्क), अनुपमा टेंभुर्णीकर, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) तथा सी. जे. जोसफ, सदस्य, सीआईएल सुरक्षा बोर्ड, ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आभाष चंद्र सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, वणी क्षेत्र ने किया। अगले वर्ष के खान सुरक्षा पखवाड़ा – 2024 के आयोजन की जिम्मेदारी पाथाखेड़ा क्षेत्र को दी गई।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

‘खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव’ १९ जानेवारीपासून

Sat Jan 13 , 2024
– सुप्रसिद्ध गायक महेश काळे, कोकण कन्या बँड, अभिनेते शेखर सेन यांचे सादरीकरण – तीन दिवस कवीवर्य सुरेश भट सभागृहात मेजवानी; दररोज कर्तृत्ववान ज्येष्ठांचा सत्कार नागपूर :- केंद्रीय रस्ते वाहतूक व महामार्ग मंत्री ना. नितीन गडकरी यांच्या संकल्पनेतून ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठानच्या वतीने येत्या १९ जानेवारीपासून ‘खासदार ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव’ आयोजित करण्यात आला आहे. २१ जानेवारीपर्यंत रेशीमबाग येथील कवीवर्य सुरेश […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com