सरस्वती क्रेडिट इंस्टीट्यूशन रेवरल की 29वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न हुई

धर्मपुरी :- सरस्वती ग्रामीण गैर-कृषि कंपनी क्रेडिट यूनियन रेवरल की 29वीं वार्षिक आम बैठक 24/09/2023 को समाज भवन रेवरल में हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई।अध्यक्ष और उपस्थित सदस्यों ने भगवान बाबा हनुमानजी और जुमदेवजी की तस्वीरों की पूजा की और शुरुआत की दीप प्रज्वलित कर बैठक की गयी. बैठक में अध्यक्ष कोटेश्वर मदनकर ने बताया कि संस्था की जमा राशि 9.63 करोड़ एवं ऋण आवंटन 8.03 करोड़ है. इस वर्ष लाभ 9.57 लाख है एवं आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से सदस्यों को सुविधा प्रदान की जा रही है. संस्था। संस्था दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर कार्य कर रही है। उपस्थित सदस्यों ने संस्था के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा विषय-पत्र के सभी विषयों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों एवं समीर अनिल भिवगड़े को राज्य स्तरीय भारोत्तोलन हेतु चयनित होने पर पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर शुभकामनाएं दी गई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। संस्था की ओर से नियमित ऋण लेने वालों, जमाकर्ताओं और खाता सदस्यों को उपहार दिए गए। अध्यक्ष कोटेश्वर मदनकर, उपाध्यक्ष अशोक मदनकर, संरक्षक नागेश्वर मदनकर, डॉ. नामदेव मदनकर, रामजी मदनकर, पूर्व सरपंच चिंतामन मदनकर, उद्यमी कार्यक्रम में लच्छीराम देशमुख, प्रबंधक लक्ष्मण मदनकर, विरसी के उद्यमी उपस्थित थे।अमिताभ व्यास, पिपरी उपसरपंच चक्रधर गभाने, संस्था के निदेशक, कर्मचारी, एजेंट, सभा के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ज्ञानेश्वर मुळे यांचे पुस्तक युवक-युवतींना परराष्ट्र सेवेत रुजू होण्यासाठी प्रोत्साहित करेल - राज्यपाल रमेश बैस

Sun Oct 8 , 2023
मुंबई :-डॉ ज्ञानेश्वर मुळे हे परराष्ट्र सेवेतील यशस्वी अधिकारी असून त्यांनी विविध देशांमध्ये भारताचे मुत्सद्दी म्हणून उल्लेखनीय कार्य केले आहे. आपल्या संपूर्ण करिअर मध्ये त्यांनी जनसामान्यांशी आपले नाते जोपासले व विविध विषयांवर लेख लिहून वाचकांचे प्रबोधन केले. डॉ. ज्ञानेश्वर मुळे यांचे अनुभवांवर आधारित पुस्तक सर्वसामान्य वाचकांना आवडेल तसेच युवक युवतींना परराष्ट्र सेवेत रुजू होण्यासाठी प्रोत्साहित करेल, असे प्रतिपादन राज्यपाल रमेश […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com