कोदामेंढी :- मौदा तहसील के पंचायत समिती निमखेडा परिसल में आनेवाले गट ग्रामपंचायत दुधाळा( बार्शी) अंतर्गत आनेवाले बार्शी के शेषराव पांडुरंग इंगळे को एन एम आर डी ए सन 2022- 23 अंतर्गत घरकुल मंजूर है और उनका घर का काम शुरू है . उनके खाते में जमा हुआ प्रथम हप्ता एक लक्ष रुपये बँक ऑफ महाराष्ट्र शाखा निमखेडा ने फसल ऋण में समायोजीत करने से उनका घरकुल का काम अपूर्ण रहेगा. घरकुल की शासन की ओर से जारी रक्कम फसल ऋण में समायोजीत करते नहीं आता, इसलिए फसल ऋण में समायोजीत घरकुल का हप्ता लाभार्थ्यी के खाते में जमा करने हेतु निवेदन गट ग्रामपंचायत दुधाळा (बार्शी) सरपंच उमेश झलके के नेतृत्व में सदर बँक को 17 जुलाई को दिया गया. निवेदन की प्रतिलिपियां वरिष्ठ प्रशासन व संबंधित वरिष्ठ विभाग को भी दिये गये. सात दिन के भीतर लाभार्थ्यी के खाते में घरकुल की रक्कम जमा न हुए तो सदर बँक के आगे आंदोलन किया जाएगा, ऐसा निवेदन मे नमूद किया है.निवेदन देते समय सरपंच उमेश झलके, शेषराव इंगळे, बबन चौधरी, निखिल झलके, रवींद्र दोडके ,स्वप्निल इंगळे उपस्थित थे.