नागपूर :- नागपुर के व्यापारियों में कई महीनों से इस बात का असंतोष है की विभिन्न संगठनों के व्यापारियों की मासिक बैठक किसी कारण नही हो पा रही है। शहर के व्यापार और व्यापारियों के विषय जिस प्रकार उठने चाहिए वह उठ नहीं रहे। व्यापारियों के प्रतिवेदन सरकार तक पहुंच नहीं पा रहे। सरकार की नीतियां नियम आदि की जानकारी समय पर व्यापारियों को नहीं पहुंच रही। इससे शहर के व्यापार और अर्थव्यवस्था के विकास पर असर पड़ रहा है। अतः यह जरूरी है कि शहर के व्यापारी संगठन एकजुट होकर अपनी मासिक बैठक को प्रारंभ करें। ऐसा कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा। वे टिम कैट नागपुर द्वारा आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे।
चेयरमैन गोपाल अग्रवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है की व्यापारी किसी एक मंच के माध्यम से अपनी बात को रख नहीं पा रहे। जरूरी है हम लोग बाजारों में निकले। व्यापारिक संगठनों से बातचीत करें और पुनः सबको संगठित कर काम को आगे बढ़ाएं। किशोर धाराशिवकर अध्यक्ष नागपुर ने दबाव देते हुए कहा कि हमें व्यापारियों से संपर्क कायम करना चाहिए। व्यापारी संगठनों से मेल मिलाप बढ़ाना चाहिए। प्रभाकर देशमुख ने कहा कि नागपुर चिल्लर किराना व्यापारी संघ नागपुर के छोटे व्यापारियों की समस्याओं को उठाता आ रहा है। कुछ समय से उसे बड़ा मंच नहीं मिलने से बाकी आगे नहीं आ पा रहे। सचिव ज्ञानेश्वर रक्षकने कहा कि विभागों की कार्रवाई से छोटे व्यापारी त्रस्त हैं। बड़े व्यापारी संगठनों के साथ मिलकर उनकी बातों को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए संगठन की आवश्यकता है। राजकुमार गुप्ता (सोना चांदी) ने कहा कि हमें अब और विलंब नहीं करना चाहिए. विषय को आगे लेकर एक मजबूत स्थानीय संगठन बनाना चाहिए.
महिला संयोजिका ज्योति अवस्थी ने कहा कि आजकल महिलाएं भी व्यापार की मध्य धार में आना चाहती है। उन्हें कोई मजबूत मंच मिलना समय की मांग है। सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे।
अंत में बैठक में निर्णय लिया कि जल्द ही हम टिम कैट नागपुर के माध्यम से नागपुर के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाएंगे। हम लोग बाजारों में जाकर व्यापारियों से संपर्क बढ़ाएंगे। इस प्रकार हम व्यापारियों को पुनः आगे लाएंगे। डिजिटल इंडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से व्यापार करने के आसान तरीकों पर भी परीचर्चाएं रखें। नियमित रूप से टिम कैट नागपुर बैठकों का आयोजन करेगा।
बैठक में प्रमुखता से उपस्थित थे गोविंद पटेल, सतीश बन, मधुसूदन त्रिवेदी, सलीम अजनी, निर्मल अग्रवाल, एस बी भुटोलिया, सपना तलरेजा, जयश्री गुप्ता, दया भूटोलिया, रूपा नंदी, अरविंद अवस्थी व अन्य। आभार ज्योति अवस्थी ने माना। संचालन और प्रेस विज्ञप्ति विनोद गुप्ता ने दिया।