पुणे में ED की बड़ी कार्रवाई, 429 करोड़ के घोटाले में बैंक का पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार

पुणे :- महाराष्ट्र के पुणे शहर में 429 करोड़ के घोटाले के मामले में बैक के पूर्व चेयरमैन अमर मूलचंदानी को अरेस्ट किया गया है. यह गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से की गई है. सेवा विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन मूलचंदानी को ईडी ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 7 जुलाई तक मूलचंदानी को ईडी की कस्टडी में भेज दिया है. इससे पहले सेवा विकास बैंक से जुड़े घोटाले से जुड़ी शिकायत ईडी को मिली थी. इसके बाद ईडी ने जांच शुरू की. जांच में अमर मूलचंदानी को मामले में संदिग्ध पाया गया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

क्या है पूरा घोटाला? कैसे 429 करोड़ रुपए उड़ा डाला?

अमर मूलचंदानी के खिलाफ सेवा विकास बैंक से संबंधित घोटाले को लेकर अगस्त 2021 में केस दर्ज किया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने सेवा विकास को ऑपरेटिव बैंक से कर्ज के नाम पर पैसे निकालने के लिए 124 तरह के फर्जी प्रस्ताव तैयार किए. उनके जरिए 429 करोड़ रुपए अलग-अलग लोगों में बांट दिए. कोई भी डॉक्यूमेंट सही तरह से चेक किए बिना कर्ज बांटे गए. जिन लोगों के बारे में अच्छी तरह पता था कि वे लोग कभी भी कर्ज नहीं चुका सकते, उन्हें भी कर्ज दिए. इसके बाद जब ईडी को इसकी शिकायत मिली तो केस दर्ज कर जांच की गई. इस जांच में 429 करोड़ रुपए के घोटाले का पता लगा.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीच्या नागपूर ग्रामीण जिल्हाध्यक्षपदी राजाभाऊ राऊत यांची निवड 

Fri Jul 7 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- आज नागपूर येथील पक्ष कार्यालयात राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे नागपूर ग्रामीण जिल्हाध्यक्षपदी राजूभाऊ राऊत यांची निवड झाल्याबद्दल राष्ट्रवादीचे विभागीय अध्यक्ष विशाल गाडबैल, किसान सेलचे जिल्हाध्यक्ष धनराज कुबडे यांच्या मुख्य उपस्थितीत सत्कार करण्यात आला. याप्रसंगी पद्माकर बावणे सामाजिक कार्यकर्ता ,कलाम शेख ,सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सांभारे आदी उपस्थित होते ….. Follow us on Social Media x facebook […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com