– गाव सौ प्रतिशत शौचमुक्त रखने में होगी मदत: सरपंच विनोद कारेमोरे
कोदामेंढी :- अरोली-कोदामेंढी जिल्हा परिषद व कोदामेंढी पंचायत समिती क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले गट ग्रामपंचायत सिरसोली में तांडा-सिरसोली रस्तेसमीप एवं पथदिप के नजदीक ही गट ग्रामपंचायत सिरसोली की ओर से सार्वजनिक शौचालय का बांधकाम किया गया है.रास्त्ये से जाते समय यह शौचालय आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस बारे में सरपंच विनोद कारेमोरे से बातचीत करने पर, उन्होने बताया कि, यह सार्वजनिक शौचालय मजबूत, उत्कृष्ट व आकर्षक करणे हेतु प्राकलन के अनुसार तीन बाय तीन आकार का सेफ्टी टॅंक न बनाते हुए सात बाय नऊ आकार का प्राकलन से ज्यादा आकार का सेफ्टी टॅंक बनवाया.गाव के साप्ताहिक बाजार में आनेवाले बाहरके एवं गाव के नागरिकोंने भी इस सार्वजनिक शौचालय का ज्यादा से ज्यादा जास्त इस्तेमाल कर गाव को 100% शौचमुक्त रखने हेतु पथदिप के नजदीक मुख्य रास्त्ये के समीप बांधकाम किया गया .यह सार्वजनिक शौचालय सिर्फ इस जिल्हा परिषद क्षेत्र का ही नहीं तो मौदा तहसील के उत्कृष्ट सार्वजनिक शौचालय में से एक है, ऐसा कारेमोरे बताया