नागपुर :- एमआईडीसी सोने का निपानी क्षेत्र के मे कटारिया एग्रो प्राइवेट लि कंपनी में लगी आग में चीन मजदूरों की मौत हुई और 19 घायल हुए इस मामले में एमआईडीसी पुलिस ने कंपनी के 2 संचालकों के खिलाफ सदोष मनुष्य वध सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है भारत मनहर लाल कटारिया व दिशांत भारत कटारिया सालासर परमिट रामदासपेठ यह मामला दर्ज किए गए संचालकों के नाम है 24 अप्रैल को कंपनी में भीषण आग लगी इसमें 3 श्रमिक धनेद्र दसाराम आगासे 36, विकास जगदेव कुमार मरावी 23 व सरिता कुमार ज्ञानचंद्र मरावी 19 या घायल हुए वही हेमराज चंदू सिंह आर्मो, आदेश अशोक दहीवले और अनुरोध सुखचैन मरावी इन तीनों की मौत हुई। आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग को लगभग 35 घंटे लगे थे इस मामले में एमआईडीसी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है जांच के दौरान कंपनी में श्रमिकों की सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी उपाय योजना नहीं की गई थी ऐसा विश्व पन्ना हुआ बिजली के पैनल में विस्फोट होने से कच्चा माल झड़ने से यह भीषण आग लगी श्रमिकों को कंपनी से बाहर जाने के लिए संकटकालीन मार्ग नहीं तथा कंपनी में हवा के लिए उपायोजना वेंटिलेटर नहीं थी दमकल अधिकारियों ने इस कंपनी को दिए एनओसी की अवधि भी 8 अप्रैल 2021 को ही खत्म होने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने पाई इसके बाद एमआईडीसी अपने दोनों के खिलाफ मानव हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है
कटारिया के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com