नागपुर – विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) के साथ चेंबर के पदाधिकारियो ने महाराष्ट्र ऊर्जामंत्री व नागपुर के पालकमंत्री नितीन राऊत के बेझनबाग के निवास स्थान में जाकर सदिच्छा भेंट की।
अध्यक्ष अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) ने चेंबर की ओर से नितीन राऊत को नववर्ष की शुभकामना व बधाई देकर उनसे चेंबर के चेंबर के नववर्ष 2022 के केलेण्डर का अनावरण करने का निवेदन किया। नितीन राऊत एवं उपस्थित चेंबर के पदाधिकारियों ने चेंबर के नववर्ष के केलेण्डर का अनावरण किया।
नितीन राऊत ने चेंबर के माध्यम से सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र राज्य में तेजी से फैल रहा है और नागपुर शहर में भी संक्रमण का असर रहा है। शासन-प्रशासन व आमजनता के सहयोग से ही संक्रमण को फैलने को रोका जा सकता है। उन्होंने नागपुर की आमजनता व व्यापारी समुदाय से निवेदन कि सभी नागरिक नियमों के तहत जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन ले तथा कोविड नियमों को सख्ती से पालन करें।
इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष – अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया), उपाध्यक्ष – स्वप्निल अहिरकर, कोषाध्यक्ष – सचिन पुनियानी, सहसचिव -राजवंतपाल सिंग तुली, दीपक अग्रवाल उपस्थित थे।
नागपुर के माननीय पालकमंत्री नितीनजी राऊत द्वारा चेंबर के नववर्ष 2022 के केलेण्डर का अनावरण
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com