नागपुर :- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी हाई प्रोफाइल टेस्ट मैच के दूसरे दिन जामठा स्टेडियम के भीतर 4 सटोरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.
इनमें से 1 आरोपी मुंबई और दूसरा तुमसर का रहने वाला है और दोनों सिर्फ मैच में सट्टा चलवाने नागपुर आए थे. आरोपी अपने मोबाइल मैसेज और वेब लिंक के जरिए सट्टा चला रहे थे. उनके पास से 6 मोबाइल समेत 1.25 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. आरोपियों के नाम विनोबानगर, तुमसर निवासी प्रतीक प्रकाश मंत्री (30), मजेठियानगर, ठाणे, मुंबई निवासी दर्शन अशोकभाई गोहिल (39), भांडेवाड़ी निवासी जयकिशन विष्णु क्रिष्णानी (29) और आंबेडकर चौक, लकड़गंज निवासी सुनील सत्रामदास आमेसर (36) बताए गए.
2 दिन से लगी थी फिल्डिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मैच के दौरान स्टेडियम में कुछ लोग सट्टा लगाने का काम करने वाले हैं. तुरंत क्राइम ब्रांच को एक्टिव कर दिया. क्राइम ब्रांच टीम ने मैच के पहले दिन यानी गुरुवार से ही पूरे स्टेडियम के भीतर और बाहर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी. पहले दिन उन्हें कुछ संदिग्ध नजर आए लेकिन सफलता नहीं मिली. शुक्रवार को सिविल ड्रेस में घूम रही क्राइम ब्रांच की टीम को भी करीब 10 संदिग्ध लोग मिले.
जामर के बावजूद लगातार शुरू था मोबाइल
इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को 4 लोग लगातार फोन पर बात, मैसेज और इंटरनेट का उपयोग करते नजर आए. चूंकि स्टेडियम में जामर लगाने के चलते मोबाइल में नेटवर्क नहीं के बराबर मिलता है. ऐसे में स्टेडियम में मौजूद लगभग हर किसी का मोबाइल में कॉल, मैसेज या इंटरनेट चलना संभव नहीं हो पाता लेकिन उक्त चारों आरोपी लगातार मोबाइल पर व्यस्त थे. शक के आधार पर चारों के मोबाइल चेक करने पर पुलिस हैरान रह गई. उनके मोबाइल में फुल नेटवर्क था और सट्टेबाजी के आंकड़े भी मिले. तुरंत चारों को हिरासत में ले लिया गया.
नेटवर्क बुस्टर, 20 सेकंड में खेल
पुलिस ने नेटवर्क मिलने के बारे में पूछा तो आरोपियों ने बताया कि वे नेटवर्क बूस्टर का उपयोग कर रहे थे. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी वेब लिंक के जरिए मैच की लाइव स्ट्रीम का फायदा उठा रहे थे. चूंकि स्टेडियम में मैच और और टीवी पर पहुंच रही लाइव स्ट्रीम में करीब 20 सेकंड का अंतर होता है. इन 20 सेकंड में ही आरोपी वेब लिंक पर ऑनलाइन सट्टा भी खेल रहे थे. अधिक जांच के लिए मामला दर्ज कर चारों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई डीसीपी (क्राइम) एम. सुदर्शन, एसीपी पंडित के मार्गदर्शन में पीआई किशोर पर्वत, एपीआई चौधरी, दांडे, एएसआई शेख, झाडोकर, पवार, गायकवाड, श्रीवास, सातपुते, वाकडे, आकोते, रामटेके, मसराम, गुमगावकर, चाफलेकर, दुबे, गजभिये, यादव आदि ने की.
@ फाईल फोटो