19 वीं राष्ट्रीय स्लम सॉकर फुटबॉल प्रतियोगिता, महाराष्ट्र, विदर्भ की टीमों के लिए जीत की शुरुआत

नागपुर :-दिल्ली, मेजबान विदर्भ, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, हरियाणा की टीमों ने क्रीडा विकास संस्था (स्लम सॉकर) द्वारा आयोजित १९ व्या नॅशनल इंक्लुझन कप २०२३ स्लम सॉकर फुटबॉल लडकों के टूर्नामेंट स्लम सॉकर अकादमी, बोखरा में खेले जा रहे टूर्नामेंट के कड़े मुकाबले में महाराष्ट्र ने गुजरात को 9-7 से हराया। फिलिप देशा (3.15, 6.10, 11.00 मिनट) और एडुईन फालेरो (4.10, 6.40, 6.50 मिनट) ने 3-3 गोल कर टीम की जीत में योगदान दिया। सैमुअल भिसे (5.10, 9.14वें मिनट) ने दो गोल और अमित चित्री (11.50 मिनट) ने एक गोल कर महाराष्ट्र टीम की जीत में अहम योगदान दिया. दूसरे मैच में मेजबान विदर्भ ने झारखंड को 5-2 से हराया। बादल सोरेन (11.20, 11.40, 13.20 मिनट) ने विदर्भ की जीत में तीन गोल दागकर अहम भूमिका निभाई। ओम दंडवते, अरशद शेख ने एक-एक के साथ विजयी शुरुआत की।

बिमल घोष (द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता फुटबॉल कोच) ने खिलाड़ियों को बधाई दी और प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर क्रीडा विकास संस्था (स्लम सॉकर) के संस्थापक एवं झुंड फिल्म के रियल हीरो प्रो. विजय बारसे , रंजना बारसे , अभिजीत बारसे मुख्य रूप से मंच पर मौजूद रहे.कार्यक्रम का संचालन शीबा मार्कस ने किया.

आज के परिणाम

1) कर्नाटक ने मध्य प्रदेश को 10-4 से हराया

विजय टीम: कर्नाटक – नंद कुमार 5, रक्षित 2, जोंस 2, रिचर्ड

पराजित टीम : मध्य प्रदेश – मोहम्मद कलीम 3 , प्रिन्स टिग्गा 1 )

2) तेलंगाना ने तमिलनाडु को 10-6 से हराया

विजेता टीम: तेलंगाना – सॅम्युएल बेनेझेर 5 ,करण कुमार सिंग 4 , साई दुर्गाप्रसाद1 )

हारने वाली टीम: तमिलनाडु – अब्दुल अफझल 5 , सारत 1 )

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महानिर्मिती नाट्यस्पर्धेचे शानदार उद्घाटन

Mon Feb 6 , 2023
नाट्य प्रशिक्षणातून महानिर्मिती नाट्य कलावंतांनी बाह्यजगतामध्ये नावलौकिक वाढवावा…पंकज सपाटे दैनंदिन जीवनात वेगवेगळ्या प्रसंगी आपण ज्या भूमिका वठवतो तो अभिनयाचाच एक भाग…विठ्ठल खटारे नागपूर : वीज उत्पादनाच्या प्रक्रियेत खडतर स्वरूपाच्या दैनंदिन कामकाजातून नाट्य कलागुण जोपासण्याचे काम महानिर्मितीचे कर्मचारी करीत आहेत ही निश्चितच अभिनंदनीय बाब आहे. महानिर्मितीच्या नाट्य कलावंतांना नाट्य प्रशिक्षण दिल्यास दर्जेदार नाट्यकृती बाह्य जगतात सादर करून नावलौकिक वाढवता येईल असे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com