कन्हान परिक्षेत्र के गाड़ेघाट रोड पर एक खेत में मृतक व्यवस्था में मिला तेंदुवा 

कन्हान :- कन्हान परिक्षेत्र के स्थित गाड़ेघाट रोड पर दामु केवट के खेत में मृतक व्यवस्था में तेंदुवा शव दिखे जाने के बाद परिसर में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद तेंदूवा मरा कैसे उसको लेकर संशय बना है ।

कन्हान समीपस्त गाड़ेघाट में मंगलवार को एक कपास के खेत में मरा तेंदुवा पाया गया । जिसकी खबर फैलने से उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई। सुबह जब खेत में काम करने के लिए जब मजदूर पहुंचे तब उन्हे मरा तेंदुवा का शव दिखाई दिया। मालूम हो की पिछले कुछ महीनों से तेंदुवे का आतंक फैला हुआ था ।

जिसने आसपास गांव पिपरी, जूनी कामठी, घाटरोहना, खदान चार नंबर दफाई आदि गांव में उसने बकरी गाय आदि पशुओं को मार खाया था । उसके बाद आसपास के जनता में खौफ का माहोल बना था। तेंदुवा के मारे जाने की खबर फैलने के बाद वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। तेंदुवा यह नर है ओर उम्र 5 वर्ष होने का अंदाजा लगाया जा रहा है प्रारंभिक जांच में जहर खाने से मृत होने का कयास लगाया जा रहा है

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ग्रामीण रुग्णालय काटोल मध्ये जन्मतः बाळाची आधार नोंदणी अभियानाची सुरुवात"

Sat Nov 26 , 2022
काटोल :- जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या अनुषंगाने सुरू करण्यात आलेल्या “जन्मतः बाळाचे आधार नोंदणी” या लाभदायी अभियानाची सुरुवात दिनांक 24 नोव्हेंबर 2022 रोजी काटोल ग्रामीण रुग्णालय येथे काटोल ग्रामीण रुग्णालय आणि काटोल पोस्ट ऑफिस यांच्या संयुक्त विद्यमाने करण्यात आली. या “जन्मतः बाळाचे आधार नोंदणी ” अभियानाची सुरुवात करताना तब्बल 5 जन्मजात बालकांची आधार नोंदणी करण्यात आली आणि सोबतच त्यांना जन्म प्रमाणपत्र ही […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!