कन्हान :- कन्हान परिक्षेत्र के स्थित गाड़ेघाट रोड पर दामु केवट के खेत में मृतक व्यवस्था में तेंदुवा शव दिखे जाने के बाद परिसर में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद तेंदूवा मरा कैसे उसको लेकर संशय बना है ।
कन्हान समीपस्त गाड़ेघाट में मंगलवार को एक कपास के खेत में मरा तेंदुवा पाया गया । जिसकी खबर फैलने से उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई। सुबह जब खेत में काम करने के लिए जब मजदूर पहुंचे तब उन्हे मरा तेंदुवा का शव दिखाई दिया। मालूम हो की पिछले कुछ महीनों से तेंदुवे का आतंक फैला हुआ था ।
जिसने आसपास गांव पिपरी, जूनी कामठी, घाटरोहना, खदान चार नंबर दफाई आदि गांव में उसने बकरी गाय आदि पशुओं को मार खाया था । उसके बाद आसपास के जनता में खौफ का माहोल बना था। तेंदुवा के मारे जाने की खबर फैलने के बाद वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। तेंदुवा यह नर है ओर उम्र 5 वर्ष होने का अंदाजा लगाया जा रहा है प्रारंभिक जांच में जहर खाने से मृत होने का कयास लगाया जा रहा है