धन्वंतरि जयंती समारोह समिति द्वारा धन्वंतरि जयंती एवं धन्वंतरि पुरस्कार का कार्यक्रम संपन्न.
नागपूर :- 23 अक्टूबर को शाम में होटल द्वारकामाई में धन्वंतरि जयंती समारोह समिति की ओर से धन्वंतरि जयंती समारोह एवं धन्वंतरि पुरस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉ. माधवी खोडे एडिशनल डिविजनल कमिश्नर नागपुर विभाग, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. सुभाष राऊत अधिष्ठाता शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय नागपुर तथा विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ. मुधोजीराजे भोसले उपस्थित थे । धन्वंतरि पुरस्कार समारोह में नागपुर नगरी के सुप्रसिद्ध उदर रोग तज्ञ डॉक्टर श्रीकांत मुकेवार को धन्वंतरि कवच से नवाजा गया । मुंबई से पधारे सेवानिवृत्त डायरेक्टर ऑफ़ आयुर्वेदा डॉ.गोविंद खटी, डॉ. कमलकिशोर फूटाणे डेप्युटी कमिशनर जिल्हा परिषद नागपुर, भोपाल से पधारी डॉ. साधना शशिकांत वाईकर मैडम को विशेष धन्वंतरि पुरस्कार से सम्मानित किया गया यवतमाल से पधारे डॉ. नितिन कोथळे को उनके विशेष धन्वंतरी सम्मान से पुरस्कृत किया गया डॉ. सुधीर कुन्नावार एवं डॉ. विलास उजवने को विशेष धन्वंतरि सम्मान से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में लायंस क्लब नागपुर आयुर्वेद के 5 सदस्यों को तथा जी, ए.एसी एल्युमिनि स के पांच सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय थटेरे ने एवं डॉ. देवदत्त खोब्रागडे ने किया कार्यक्रम का आभार संतोष धामेचाने किया । इस कार्यक्रम की प्रस्तावना धन्वंतरी जयंती समारोह समिति के सचिव डॉ. संजय थटेरेने की स्वागत पर भाषण डॉ. पार्वती राणेने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का सहयोग रहा ।समारोह समिति के सचिव ने पत्रकारों को जानकारी दी ।