हरिद्वार में अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न..

हरिद्धवार मे दिनांक 8 एवं 9 अक्तूबर 2022 को अखिल भारतीय लोधी महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन मे हुए एतिहासिक निर्णय ।

• सामाजिक कुरीतियो को समाप्त किए जाने का संकल्प पारित ।

• लोधी समाज ने म्रत्यु भोज बंद किए जाने का लिया संकल्प पारित ।

• दहेज प्रथा, धार्मिक पाखंड तथा धार्मिक आडंबरो से समाज को विरत रहने की नसीहत तथा समाज के युवाओ को वैज्ञानिकवादी शिक्षा तथा वैज्ञानिकवादी चिंतन विकसित किए जाने पर दिया गया ज़ोर ।

• देश के 10 राज्यो मे लोधी सामाज की राजनैतिक भागीदारी बड़ाने पर दिया ज़ोर ।

• 10 राज्यो के 1200 से अधिक प्रतिनिधियों ने अधिवेशन मे लिया भाग ।

• महाराष्ट एवं झारखंड मे लोधी सामाज को ओबीसी की केंद्रीय सूची मे दर्ज किए जाने का संकल्प पारित ।

• मध्य प्रदेश मे ओबीसी का आरक्षण संख्या अनुपात मे दिये जाने का संकल्प पारित ।

• देश के समस्त लोधी समाज को महासभा की ऑनलाइन सदस्तयता के पोर्टल का शुभारंभ ।

• महासभा की वेबसाइड का उद्घान, महासभा द्वारा प्रकाशित अवनति चेतना पत्रिका का होगा त्रिमाहिक प्रकाशन, पत्रिका मे देश की लोधी समाज की जानकारी के साथ–साथ देश का समसामयिक की मिलेगी जानकारी ।

• देश के बिभिन्न राज्यो से शामिल हुए पदाधिकारियों को सौपे महत्वपूर्ण दायित्व ।

• समाज के उत्थान के लिए महासभा ने बनाई कार्ययोजना, अगला राष्ट्रीय अधिवेशन मई 2023 को भोपाल, मे होगा ।

दिल्ली :- अखिल भारतीय लोधी, लोढ़ा, लोध महासभा का दो दिवस 8 एवं 9 अक्तूबर 2022 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक/अधिवेशन, स्थान नकलंक धाम हरिदद्वार मे सम्पन्न हुआ । अधिवेशन मे मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, छतीसगण, गुजरात, महाराष्ट, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, अन्द्राप्रदेश, बिहार सहित 15 राज्यो के महिला पुरूष सहित लगभग 1200 से अधिक पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । अधिवेशन मे लोधी समाज की महिलाओ की आनुपातिक भागीदारी रही । अधिवेशन के प्रथम दिन, देश के बिभिन्न प्रांतो से आए पदाधिकारियों ने अपने-अपने प्रदेश/राज्य की सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक तथा शैक्षणिक स्थिति तथा संघठन के बारे मे अवगत कराया गया गया । दूसरे दिन देश के 10 राज्यो से उपस्थित महिला पदाधिकारियों ने नारी शासक्तीकरण तथा महिला शिक्षा पर ज़ोर दिया गया, महिलाओ की राजनैतिक हिस्सेदारी बड़ाने पर गंभीर चिंतन हुआ । महिलाओ की आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षणिक क्षेत्र मे समृद्ध बनाने पर गंभीर चिंतन किया गया । अधिवेशन मे सामाजिक कुरीतियो, मत्यु भोज तथा धार्मिक पाखंड, आडंबरो पर रोक लगाने पर ज़ोर दिया गया  समाज मे व्याप्त दहेज प्रथा तथा फिजूल खर्च को रोकने पर ज़ोर दिया गया  अखिल भारतीय लोधी महासभा के समस्त पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी भी दी गई । अधिवेशन मे समस्त राजनैतिक पार्टियो के संसद, विधायक, मंत्रीयों सहित जनप्रतिनिधि ने भी भाग लिया गया । अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी विपिन कुमार (वर्मा) राष्ट्रीय कोषाध्यक राकेश सिंह लोधी, संगठन महासचिव जितेंद्र सिंह लोधी, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव लोधी रामेश्वर सिंह ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह लोधी (गोंटिया), कल्याण सिंह लोधी प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल (विधायक), पूर्व युवा अध्यक्ष प्रधूमन सिंह लोधी (केवीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चौ.जोगेन्द्र सिंह लोधी, महासचिव लोधी भानू प्रताप पडेरिया, सचिव लोधी हरीसिंह वर्मा, लोधी राजमणी सिंगरौल, प्रदेश सचिव जगदीश लोधी, पूरन सिंह लोधी, बाबू सिंह लोधी (मुड़िया), लोधी मुकेश सुलाखे, योगाचार्य स्वामी श्यामदेव (इंद्रजीत लोधी), संगठन महासचिव लोधी विजय सिंह पडेरिया, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कांति पटेल, प्रचार मंत्री मीना नरवरिया, रेखा पटेल, प्रज्ञा जघेला, वर्षा लोधी, महासचिव तरला दमाहे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक कमलेश हरीसिंग वर्मा, सहसचिव  सरोज लखन राजपूत, सुषमा विजय पडेरिया,  लक्ष्मी मुकेश सुलाखे प्रधान संपादक अवन्ती चेतना पत्रिका, लोधी महासभा द्वारा आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन मई 2023 मे भोपाल मे आयोजित किया जाएगा ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

गोंदिया जिल्ह्यात 5 ग्रामपंचायत मध्ये मतदानाला सुरवात तर 1 ग्रामपंचायत वर बहिष्कार

Sun Oct 16 , 2022
अमरदिप बडगे ,प्रतिनिधी सकाळी सकाळी लोकांचा मतदानाला चांगला प्रतिसाद कांग्रेस, राष्ट्रवादी,भाजप आणि चाबी यांच्यात सरळ लढत आहे. गोंदिया :- गोंदिया जिल्हात ग्रामपंचायत निवडणुकीच्या मतदानाला सकाळी ७.३० पासून सुरवात झााली आहे. सकाळी सकाळी मतदातानी मतदान केंद्रावर येऊन आपले मत देत आपले मतदानाचे हक्क बजाविले आहे. मतदाना सुरवात झाली असून लोकांच्या मतदाना करिता राग लागल्या आहेत. आज होणाारा निवडणुका पैकी 1 ग्राम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!