संवाददाता हिंगना
तहसीलदार ने किसानों से की दस्तावेज जमा कराने की अपील
हिंगना – तहसील में जुलाई और अगस्त 2022 के दौरान भारी बारिश हुई थी। भारी बारिश के कारण खेतो में की गई बुवाई और किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुवा था। बारिश के कारण हुवे नुकसान की भरपाई तौर पर राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। किसानों को दीए जानें वाली नुकसान भरपाई की सब्सिडी सरकार द्वारा तहसील कार्यालय को प्राप्त हुई है। यह नुकसान भरपाई सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा करने की प्रक्रिया तहसील कार्यालय द्वारा शुरू हो गई है। इसलिए हिंगना के तहसीलदार द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है कि जिस प्रभावित किसानो ने अपने खेत और बैंक खाते की जानकारी संबंधित पटवारी को नहीं दी है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से खेत का 7/12, बैंक खाते और आधार कार्ड की फोटोकॉपी (झेरोक्स) संबंधित पटवारी तथा तहसील कार्यालय में जमा कराए। विषेश बात यह है कि जिस 7/12 में एक से अधिक नाम हो उसमे किसी एक व्यक्ति के नाम पर सभी की सहमती पत्र होना अनिवार्य है तब ही किसी एक व्यक्ति के खाते में ही सब्सिडी जमा कराई जाएगी।