नागपूर :- भारतीय खान ब्यूरो (मुख्यालय), नागपुर में दिनांक 30/09/2022 को पंकज कुलश्रेष्ठ, मुख्य खान नियंत्रक (प्रभारी) की अध्यक्षता में हिंदी पखवाड़ा – 2022 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर मॉयल लिमिटेड के अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक मुकुंद पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । साथ ही डॉ. वाय. जी. काले, खान नियंत्रक (टी.एम.पी.) एवं राजभाषा अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कार्मिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के आरम्भ में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, माननीय संसदीय कार्य कोयला एवं खानमंत्री तथा मंत्रिमंडल सचिव का सन्देश मंचासीन अधिकारीयों द्वारा वाचन किया गया हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर भारतीय खान ब्यूरो नागपुर की हिंदी गृह पत्रिका ‘खान भारती’ – 2022 का विमोचन भी किया गया ।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पंकज कुलश्रेष्ठ ने राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया और कहा कि विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है । उनहोंने कहा की हिंदी की बढ़ोतरी का प्रयास जारी रखना चाहिए ।
इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुकुंद पी. चौधरी ने राजभाषा हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला और हिंदी गृह पत्रिका ‘खान भारती’ – 2022 की प्रशंसा की
डॉ. वाय.जी. काले, खान नियंत्रक (टी.एम.पी.) एवं राजभाषा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में संपर्क भाषा के रूप में हिंदी की महत्ता बतायी । उन्होंने आगे कहा की विदेशों में भी हिंदी काफी प्रचलित है तथा विश्व के अनेक विश्विद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है । इसके पूर्व अभिनय कुमार शर्मा, संपादक ने भारतीय खान ब्यूरो मुख्यालय में गत वर्ष के दौरान हिंदी सम्बन्धी कार्यों की उपलब्धियां सभा के समक्ष पढ़कर सुनायी ।
हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित की गई विभिन्न हिंदी विषयक प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अध्यक्ष, मुख्य खान नियंत्रक (प्रभारी), मुख्य अतिथि महोदय एवं राजभाषा अधिकारी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए । विभिन्न हिंदी विषयक प्रतियोगिताओं में भारतीय खान ब्यूरो के कार्मिकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।
हिंदी पखवाड़ा के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का संचालन विनय कुमार सक्सेना, वरिष्ठ पुस्तकालय एवं सुचना सहायक ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन असीम कुमार, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी द्वारा दिया गया । उक्त समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन में हिंदी अनुभाग के मिताली चटर्जी वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, किशोर डी. पारधी, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, वीनू खत्री, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, प्रदीप कुमार सिन्हा, अवर श्रेणी लिपिक, एन. एम. मोरे, प्रेसमैन तथा ए. के. नाल्हे, एम.टी.एस.का पूर्ण योगदान रहा ।