काटोल तहसील छह-सात दिनों बरस रहा बारिश का कहर..

– संतरा मोसंबी सहित कपास सोयाबीन आदि फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान 

काटोल :- गणपती बाप्पा के आगमन में कुछ दिनों की विश्रांति देने के बाद अभी फिर से छह-सात दिनों हो रही बारिश ने कहर जारी किया है जिससे आम लोगों के साथ साथ किसानों के उपर आसानी संकट बरसाना सुरू कर दिया जिससे औसत अनुसार हो रही बारिश रोजाना खेत-खलिहान जहां देखो वहां पानी ही पानी नजर आ रहा फसले कही दिखाई नहीं दे रही वहीं संतरा मोसंबी फल बाग पेड़ों पर से गिरकर मिट्टी मोल हो रहें वहीं कपास सोयाबीन आदि फसलों सहित सब्जियों का बड़े पैमाने नुकसान हुआ है

जहा देखों वह खेत-खलिहान में पानी ही पानी नजर आ रहे हैं नदियों और नालों में उफान दिखाई दे रहा है कहीं जगह हो पर नलों तथा नदियों के बान फूट पडे है उसका पानी लोगों घरों और खेत-खलिहान बहता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे किसानों उपर आसानी संकट बरसाना सुरू है

प्रशासन द्वारा अभी तक कोई पंचनामा नहीं मददत नहीं नहीं दिखाई दे रही है किसानों का कोई वाली नहीं दिखाई दे रहा है?

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ग्राम पंचायत निवडनुक की बैठक..

Fri Sep 16 , 2022
संवाददाता, सावनेर :- आज दिनांक 15/09/2022 आगामी ग्रामपंचायत निवडणूक जीव पक्ष संघटनात्मक, विषय को लेकर जिल्हा परिषद वलनी सर्कल ता.सावनेर अंतर्गत वलनी, रोहना,व सिल्लेवाडा यहां कार्यकर्ता बैठक लेने में आई। बैठक में उपस्थित महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा कार्यकारणी सदस्य डॉ.राजीव पोतदार ,जिल्हा भाजपचे महामंत्री  इमेश्वर यावलकर ,जिल्हा भाजपचे नेते व जिल्ह्याके उपाध्यक्ष  सोनबा मुसळे , जिल्हा भाजपा कार्यकारणी सदस्य व नेते  […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!