– संतरा मोसंबी सहित कपास सोयाबीन आदि फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान
काटोल :- गणपती बाप्पा के आगमन में कुछ दिनों की विश्रांति देने के बाद अभी फिर से छह-सात दिनों हो रही बारिश ने कहर जारी किया है जिससे आम लोगों के साथ साथ किसानों के उपर आसानी संकट बरसाना सुरू कर दिया जिससे औसत अनुसार हो रही बारिश रोजाना खेत-खलिहान जहां देखो वहां पानी ही पानी नजर आ रहा फसले कही दिखाई नहीं दे रही वहीं संतरा मोसंबी फल बाग पेड़ों पर से गिरकर मिट्टी मोल हो रहें वहीं कपास सोयाबीन आदि फसलों सहित सब्जियों का बड़े पैमाने नुकसान हुआ है
जहा देखों वह खेत-खलिहान में पानी ही पानी नजर आ रहे हैं नदियों और नालों में उफान दिखाई दे रहा है कहीं जगह हो पर नलों तथा नदियों के बान फूट पडे है उसका पानी लोगों घरों और खेत-खलिहान बहता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे किसानों उपर आसानी संकट बरसाना सुरू है
प्रशासन द्वारा अभी तक कोई पंचनामा नहीं मददत नहीं नहीं दिखाई दे रही है किसानों का कोई वाली नहीं दिखाई दे रहा है?