वानाडोगरी नगर परिषद क्षेत्र की घटना
संवाददाता हिंगना
हिंगना – वानाडोगरी नगर परिषद अंतर्गत प्रभाग 8 में हिंगना मुख्य मार्ग स्थित मुस्लिम कब्रस्थान के कुंवे में गाय का बछड़ा गिर गया था। शुक्रवार को दोपहर की नमाज कब्रस्थान में कुछ लोग अपने मरहुमो के लिए दुवा करने गए, तो देखा की कब्रस्थान के कुवे में गाय का बछड़ा पानी में डूब कर तड़प रहा है। कब्रस्थान कमेटी के पदाधिकारि अलीम महाजन ने इसकी जानकारी वानाडोगरी नगर परिषद के सफाई ठेकेदार के सुपरवाइजर वैभव आमले को दी। वह तुरंत 7 से 8 कर्मचारियों को लेकर आया और कुवे में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद गाय के बछड़े को दोनो तरफ से रस्से को बांध कर बाहर निकाला गया। कुछ समय देरी हो जाती तो कुवे में भरे पानी में डूब कर गाय के बछड़े की मौत हो सकती थी। वानाडोगरी नगर परिषद के ठेकेदारी वाले सफाई अधिकारी और कर्मचारी की सतर्कता और मेहनत से गाय के बछड़े को जीवनदान मिला है।
इसमें सुपरवाइजर वैभव आमले के साथ सुपरवाइजर कमलेश नरड, सफाई कर्मचारी तुलसीराम गावंडे, राहुल कुभरे, जयेंद्र सोनवाने, मोनू कटोते, अमित खोबरागड़े, आकाश गजभिए आदी का समावेश था।