राज्य उत्पादन शुल्क विभाग में 83 बदलियां

– बदली प्रकरण में गहन जांच करें सीबीआई

नागपुर :- उत्पादन शुल्क के संपूर्ण महाराष्ट्र में विशेष बदलियां की गई है उत्पादन शुल्क विभाग में पहली बार चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह विभागों में बदलियां की गई है यह बदलियां राज्य उत्पादन शुल्क के विभाग में अधिनियम 2005 के चार चार वह चार पांच में तरतूत के अनुसार निरीक्षक घाट बी राज्य उत्पादन शुल्क इस इस संवर्ग स्तंभ क्रमांक में अधिकारियों की सक्षम प्राधिकरण अधिकारियों को पूर्व मंजूरी से विशेष बदलियां करने में आई है कुछ उत्पादन शुल्क के अधिकारी जो विवादित है उनकी यह बदलियां में लॉटरी लग गई है उत्पादन शुल्क की बदलियां करने में भारी भ्रष्टाचार होने की विश्वसनीय सूत्रों ने जानकारी दी है पुणे मुंबई के लिए एवं नागपुर के लिए भारी बड़ा आर्थिक व्यवहार हुआ है यह सब वरिष्ठ आला अधिकारियों की विषय पर हो रहा है जो अधिकारी पुणे एवं मुंबई नागपुर में पदस्थ हुए हैं उनकी आईडी सीबीआई से एवं विविध जांच एजेंटीयों से जांच की जाए जिससे राज्य उत्पादन शुल्क विभाग में होने वाला बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा इस कड़ी में नागपुर विभाग में कुछ दिन पूर्व निरीक्षक थोरात और सहायक निरीक्षक जुमड़े ने गौरव बार एवं क्षेत्र की अनेक बैरन को जांच ना करते हुए कुछ अपनी भलाई के लिए जनता की परवाह न करते हुए बीयर बार लाइसेंस आवंटित किए थे जो कि नियम कायदे के विपरीत थे वैसा ही प्रकार नवनियुक्त पांडव कावड़ा जिला यवतमाल से आए हुए दी विभाग नागपुर में जयेंद्र दिनकर जठर यह करेंगे क्या या क्षेत्र में अपने विभाग की प्रतिमा की निष्पाप निष्कलंक रखेंगे क्या ऐसा सवाल रामटेक कामठी परिसर में शून्य नागरिक कर रहे हैं चार यह अपने काम के लिए जाने जाते हैं जिसमें वह पूरी तरह खरे उतरेंगे क्या यह देखने का विषय होगा.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वाडी पोलिसांची कर्तबगारी गुन्हा नसतांनाही चार तास ठेवले तुरुंगात !

Sun Feb 4 , 2024
– पोलिस निरीक्षक यांच्यावर कारवाई करण्याची मागणी  नागपूर :- कुठलाही गुन्हा नसताना तक्रार देण्यासाठी पोलीस स्टेशनला गेलेल्या फिर्यादिलाच पोलीस निरीक्षक यांनी बेदम मारहाण करण्याची धक्कादायक घटनासमोर आली आहे. या घटनेमुळे पोलीसांच्या वर्तवणूकीवरच आता गालबोट लागले आहे. नागपूर शहरातील वाडी पोलीस स्टेशनची हि घटना असून असे गैरकृत्य करणाऱ्या पोलीस निरीक्षकाचे नाव विनोद गोडबोले आहे. ते वाडी पोलीस स्टेशनचे दुय्यम पोलीस निरीक्षक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com