७० हजार यात्री करते है महा कार्ड से यात्रा

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

• कॅशलेस यात्रा को नागरिक कर रहे है पसंद

नागपुर :- महामेट्रो की ओर से मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए विविध योजनाएं कार्यन्वित की जा रही है । मेट्रो टिकट खरीदने के लिए डिजिटल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है । मोबाइल ऐप और महाकार्ड के माध्यम से बड़ी संख्या में यात्री टिकट राशि का भुगतान कर रहे है । भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से यात्रियों के लिए महाकार्ड जारी किए गए है । अब तक ७० हजार से ज्यादा नागरिको ने महा कार्ड प्राप्त किए है ।

महा मेट्रो ने यात्रा की सुविधा के लिए ईएमवी स्मार्ट कार्ड आधारित ओपन लूप ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) प्रणाली को अपनाया है और इसे नागपुर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर लागू किया गया है । इस प्रणाली के साथ यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए मेट्रो स्टेशन के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट पर केवल अपना कार्ड टैप करना होता है और इसके माध्यम से कार्ड से यात्री किराया काट लिया जाता है । महाकार्ड और अत्याधुनिक एएफसी प्रणाली पूरी तरह से सुरक्षित और पारदर्शी हैं, जब तक आप यात्रा करते हैं, कार्ड से समान किराया काट लिया जाता है, और इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होती । ईएमवी मानक आधारित स्मार्ट कार्ड यात्रा किराए के लिए सबसे अच्छा समाधान है ।

महाकार्ड की विशेषताएं इस प्रकार हैं :

• महा कार्ड को मेट्रो स्टेशनों पर खरीदा और टॉप किया जा सकता है

• अत्यधिक सुरक्षित चिप आधारित डुअल इंटरफेस (संपर्क और गैर-संपर्क) स्मार्ट कार्ड

• स्वाइप विधि का अवलंब

• इंटरनेट और मोबाइल आधारित लेनदेन व्यवहार

• प्लेटफ़ॉर्म पर स्वीकृत व्यक्तिगत कार्ड (यूरोपे, मास्टर, वीज़ा, रुपे)

महा कार्ड और एएफसी प्रणाली ने मेट्रो में यात्रा करना आसान और सस्ता बना दिया है, कार्ड के उपयोग से मेट्रो ट्रेन की सवारी भी आसान हो गई है क्योंकि टिकट खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है ।

महा मेट्रो ने अब तक यात्रियों के लिए कई सुविधाएं प्रदान की हैं । विशेष रूप से, छात्रों के लिए टिकट की कीमत पर ३० प्रतिशत की छूट, सप्ताहांत में दो दिन शनिवार और रविवार को छूट, केवल १०० रुपये में दैनिक पास और महाकार्ड से यात्रा करने पर प्रत्येक यात्रा पर १० प्रतिशत की छूट उपलब्ध कराई गई है । छात्रों के लिए ३०% छूट ने मेट्रो यात्रा को छात्रों के बीच अधिक लोकप्रिय बना दिया है । इस बात को ध्यान में राखते हुए महा मेट्रो नागपुर ने अब २०० रुपये का टॉप अप कर मुफ्त महाकार्ड की पेशकश को १४ अगस्त तक बढ़ा दिया है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मेरी माटी मेरा देश अभियान’अंतर्गत आजीवन अध्ययन विभागात सामूहिक पंचप्रण

Fri Aug 11 , 2023
अमरावती :- ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान अंतर्गत संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठातील आजीवन अध्ययन व विस्तार विभागात सामूहिक पंचप्रण कार्यक्रम संपन्न झाला. विभागाचे संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील यांची यावेळी प्रामुख्याने उपस्थिती होती. याप्रसंगी भारतास 2047 पर्यंत आत्मनिर्भर आणि विकसित राष्ट्र बनविण्याचे स्वप्न साकार करू, गुलामगिरीची मानसिकता मुळापाासून नष्ट करू, देशाच्या समृद्ध वारसाचा गौरव करू, भारताची एकात्मता बलशाली करू, देशाचे संरक्षण […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!